बड़ी खबर- STOU-चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटाया माल भाड़ा ddnewsportal.com
बड़ी खबर- STOU-चैंबर ऑफ कॉमर्स ने घटाया माल भाड़ा
डीजल के दाम कम होने पर इतने रूपये प्रति किलोमीटर कम की दरें, नये रेट सोमवार से लागू, उद्योगपतियों को राहत।
डीजल के दाम कम होने के कारण सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन और चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा साहिब ने माल भाड़े मे कटौती की है। युनियन ने प्रति किलोमीटर 7 रूपये किराया कम कर दिया है। नया कम हुआ किराया सोमवार 8 नवम्बर से लागू होगा। इस बाबत चेंबर आॅफ कामर्स से भी प्रेस नोट जारी कर इसकी सूचना दे दी है। जानकारी के मुताबिक पिछले माह डीजल के रेट लगातार बढ़ने पर युनियन ने माल भाड़े को तीन रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया था। इससे उद्योगपतियों को अधिकतम 12 हजार रुपए
तक की अतिरिक्त मार पड़ी थी। पहले पांवटा साहिब से बैंगलोर का माल भाड़ा एक लाख 10 हजार रुपए लिया जाता था जो अभी तक 1 लाख 17 हजार 200 रूपये लिया जा रहा है। इसी प्रकार गुजरात के अहमदाबाद के 55350 रुपए की जगह अब 59250 रुपए लिये जा रहे थे। मुंबई के किराये मे करीब 5 हजार रुपए बढ़ गए थे। दिल्ली का किराया 18250 रूपये से 19100 रूपये तक हो गया था। वहीं कलकत्ता के 70300 से बढ़ाकर 82400 रूपये हो गये थे। जो अब घट जायेंगें। इससे उद्योगपतियों को जहां 25 हजार प्रति चक्कर तक की बचत होगी वहीं मंहगाई पर भी कुछ लगाम लगेगी।
गोर हो कि सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन पांवटा साहिब के तारुवाला से अपना कार्य करती है। पांवटा साहिब मे उद्योगों का सारा तैयार माल जहां देश के कौने कौने मे जाता है वहीं कच्चा माल पांवटा लाया जाता है। युनियन के अंर्तगत करीब 2 हजार ट्रक व ट्राले चलते हैं जो देश के कौने कौन तक तैयार माल को पंहुचाने का कार्य करते हैं। चेंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्टरी के अध्यक्ष सतीश गोयल और सिरमौर ट्रक आॅपरेटर युनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसमेर सिंह भूरा, उप प्रधान बलविन्द्र सिंह बिंदर, सोसाईटी चेयरमैन सोमनाथ शर्मा, वाईस चेयरमैन गुरपाल सिंह गिल आदि ने बताया कि उद्योगपतियों और युनियन ने पहले ही किराये के घटाने बढ़ाने की रैशयो तय की हुई है। जिस हिसाब से डीजल बढ़ता है किराया भी बढ़ जाता है और जैसे ही डीजल के दाम घटते है किराया भी घटा दिया जाता है। नया घटा किराया सोमवार से लागू हो जायेगा।