विश्वकर्मा चोक से बाजार वाली सड़क की हालत सुधरी ddnewsportal.com

विश्वकर्मा चोक से बाजार वाली सड़क की हालत सुधरी ddnewsportal.com

विश्वकर्मा चोक से बाजार वाली सड़क की हालत सुधरी 

नगर परिषद, पार्षद और लोक निर्माण विभाग की रात-दिन की मेहनत ने दूर की व्यापारियों की समस्या।

गत शनिवार से विश्व कर्मा चोक से बाजार की सड़क के दुरूस्तीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। अब त्यौहारी सीजन मे व्यापार पर कोई फर्क नही पड़ेगा। नगर परिषद पांवटा साहिब, वार्ड पार्षद और लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के संयुक्त प्रयासों से गत रात तक अधिकतर स्थानों पर पैच वर्क का काम पूरा कर लिया गया है। वार्ड के पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया ने लोनिवि और ठेकेदार व उनके कर्मचारियों का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया को व्यापारियों की समस्या की चिंता थी यही कारण है कि गत शनिवार को संयुक्त

प्रयासों से सड़क सुधारने का काम शुरू कर दिया गया था। लेकिन कुछ लोगों ने फिर भी सोमवार को प्रदर्शन कर यह जताने की कौशिश की है कि यह काम उनके दबाव मे हुआ है। आज सुबह करीब 4 बजे उक्त सड़क का अधिकतर हिस्सा ठीक कर व्यापारियों को राहत दी गई है। इस बीच मशीन मे कुछ दिक्कत आई जिससे सिल्वर ऑक से लेकर गीता भवन तक का काम शेष रह गया जिसे आज रात पूरा कर लिया जाएगा। वार्ड पार्षद डाॅ रोहताश ने बताया कि माता रानी जी के आशीर्वाद से हमने संयुक्त प्रयासों से बीते शनिवार की रात जो काम शुरू किया था उसे पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन से पहले दुकानदारों की सुविधा के लिए रोड पैच वर्क पूरा करना उनका मक्सद था जिसे बीती रात लगभग पूरा कर लिया है। थोड़ा सा काम बचा है जो आज रात को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तब होता है जब शहर के लोगों की सेवा और देखभाल करने का इरादा होता है। ठेकेदार और अधिकारियों ने विश्वास और ईमानदारी के साथ काम किया। इसे एक ऐतिहासिक कार्य के रूप में याद किया जाएगा, जो रातों-रात किया गया था। नियमित 16 घंटे के कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि नफरत करने

वाले नफरत करेंगे, लेकिन हम काम करेंगे और अपने पवित्र शहर के लिए लोगों के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में राजनीति का चेहरा बदला है। नकली प्रचार फोटो सेशन शेड्यूल नहीं बल्कि काम में मेहनत लगती है। लेकिन कुछ लोगों ने अपनी राजनीति चमकानी होती है। उन्होंने इस काम को समयबद्ध पूरा करवाने के लिए लोनिवि के सहायक अभियंता दलीप कपूर, जेई सुनील कुमार, नगर परिषद के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी, जेई ललित गोयल, चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया और ठेकेदार जसप्रीत चानना का भी सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह व्यापारी भाईयों की समस्या को भलीभांति समझते हैं और सदा उनके साथ खड़े हैं।