महाशिवरात्रि पर जागरण के बाद भंडारा ddnewsportal.com

महाशिवरात्रि पर जागरण के बाद भंडारा ddnewsportal.com

महाशिवरात्रि पर जागरण के बाद भंडारा 

डांडेश्वर महादेव मंदिर में शिव पूजन, जागरण व भण्डारे का आयोजन...

महाशिवरात्रि पर्व पर रात्रि जागरण के बाद शिवालयों मे शुक्रवार को भंडारों का आयोजन किया खया। इसी कड़ी मे पांवटा साहिब के गिरिपार आंजभोज क्षेत्र के ग्राम डांडा स्थित प्राचीन डांडेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यहां गुरूवार को आंजभोज क्षेत्र सहित पांवटा,

हरियाणा, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से आए हज़ारों शिवभक्तों ने स्वयंभू प्राचीन शिवलिंग का गंगाजल व पंचामृत से अभिषेक किया। तत्पश्चात रात्रि में चार पहर का विधावत पूजन किया गया। इस दौरान भोलेनाथ की चौंकी भी आयोजित हुई जिसकी शुरूआत क्षेत्र के सुप्रसिद्ध संत व डांडेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री सत्यानंद जी महाराज ने ज्योति प्रज्जवलित

कर की। इस दौरान स्थानीय गायकों सहित एकल विद्यालय की अध्यापिकाओं ने भगवान शिव सहित महामायी का गुणगान किया। उसके बाद शुक्रवार को कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों सहित आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने जलेबी व भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
डांडेश्वर मंदिर के मुख्य सेवक व आयोजक राजिंदर पकवाल, रणदेव सिंह, केहर सिंह, महिंदर फौजी, संजय बंसल, जोगिंदर, रणजोत लाला, निशिकांत,

विरेंदर सिंह चिंटू, विनोद, कपिल, तरूण, रणदीप, ओमप्रकाश, टिंकू, ज्ञान सिंह, धर्मेंदर, प्रदीप शर्मा, हरदेव सिंह, गंगाराम, राजू, अन्नू आदि ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डांडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सारा आयोजन करवाया जाता है। इस बार कोरोना गाईड लाईंस के अनुसार सूक्ष्म रूप में जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया है।