कोरोना काल मे बड़े प्रशासनिक पद खाली- ddnewsportal.com

कोरोना काल मे बड़े प्रशासनिक पद खाली- ddnewsportal.com

कोरोना काल मे बड़े प्रशासनिक पद खाली

व्यापार मंडल पांवटा का सवाल; कब तैनात होंगे एसडीएम और तहसीलदार

कोविड की दूसरी लहर के दौरान पांवटा साहिब में बड़े प्रशासनिक पद खाली रहने से जनता को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। यह बात पांवटा साहिब व्यापार मंडल के प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष स्थाई अधिकारियों के कारण सही समय पर सही फैसले लिए जा पाए थे। इस बार स्थिति गंभीर हो सकती है। एक माह से अधिक का समय होने को हैं

लेकिन बड़े प्रशासनिक पद रिक्त पड़े हैं। सरकार को तुरंत इस पर ध्यान देकर स्थानीय एसडीएम तथा तहसीलदार के पदों पर जॉइनिंग करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम पिछली बार लगातार प्रशासन के तालमेल में थे और हमने देखा है एक दिन में हजारों ऐसे फैसले हुए जिनमें एक मिनट की भी देरी किसी की जान को गंभीर संकट पैदा कर सकती है। नए अधिकारियों को भी स्थानीय अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं तथा भौगोलिक स्थिति के साथ तालमेल बिठाने में एक समय लगता है। लगता है सरकार तथा स्थानीय नेतृत्व कतई भी गंभीर नहीं है।