मंत्री की गृह पंचायत मे पूर्व विधायक ने करवाई सफाई- ddnewsportal.com

मंत्री की गृह पंचायत मे पूर्व विधायक ने करवाई सफाई- ddnewsportal.com

मंत्री की गृह पंचायत मे पूर्व विधायक ने करवाई सफाई

जेसीबी मशीन भिजवाकर खोली चोक नालियाँ, घास व झाडियों को भी कटवाया।

पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने यहां की ग्राम पंचायत पुरुवाला में जनता की मदद व पंचायत में नाली व अन्य स्थानों पर सफाई करने हेतु अपनी जेसीबी मशीन भेजी। जेसीबी मशीन की मदद से कई नालियां, झाड़िया व अन्य स्थल जो गन्दगी से भरे हुए थे, साफ किये गए एव सड़कों के किनारों से झाड़िया साफ की गई। जिसके बाद जनता ने राहत महसूस की। ग्रामवासियों ने बताया कि अत्यधिक गन्दगी के कारण बदबूदार

माहौल में जीने को मजबूर थे व झाड़ियो की वजह से बरसाती मौसम में सांप आदि का खतरा बना रहता था। लेकिन आज तक किसी ने भी इस की सुध नही ली। परन्तु अब वे जेसीबी से सफाई किये जाने बाद सुकून से रह सकेंगे। इस सफाई कार्य के बाद बरसात के पानी से जो फसलें ग्रामीणों की खराब हो रही थी उसके लिए क्रेट वाल भी लगाई गई। जिसकी वजह से अब खाले के

पानी से किसानों की फसलें तबाह होने से बच जाएंगी। साथ ही बरसात का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता था उसका भी उचित बंदोबस्त किया गया। इस मशीन को ग्रामीणों की मदद हेतु भेजने के लिए पंचायत उप प्रधान इरफान मलिक सरोय व पंचायत वासियो ने चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद

किया एवं आगामी चुनावों में चौधरी किरनेश जंग के नेतृत्व में कांग्रेस के साथ चलने का वादा किया। गोर हो कि पांवटा साहिब की पुरूवाला पंचायत ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गृह पंचायत है।