बाजार में आते ही छा जाएगी 2022 की ये गाड़ी ddnewsportal.com

बाजार में आते ही छा जाएगी 2022 की ये गाड़ी ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

बाजार में आते ही छा जाएगी 2022 की ये गाड़ी 

इसी साल लाॅन्च होगी नौंवी पीढ़ी की कार, माइलेज और कम कीमत है लोकप्रियता का कारण...

वैसे तो आॅटो क्षेत्र में एक से बढ़कर एक हाई-टेक गाडियाँ आए दिन बाजार मे आ रही है लेकिन जिस गाड़ी की आज बात हो रही ।ऐ वो पिछली आठ पीढियों की लोकप्रियता के कारण आज भी नंबर एक पर है। जी हाँ, मारुति सुजुकी ऑल्टो देश में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से एक है। कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी अगली पीढ़ी के मॉडल के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इसे इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। उपभोक्ता इसे एक पारिवारिक कार के रूप में पसंद करते हैं। इसकी कम कीमत, माइलेज और कम कीमत इस गाड़ी की लोकप्रियता का कारण हैं। कंपनी ने हाल ही में 2022 ऑल्टो की एक फोटो भी जारी की थी। यह ऑल्टो नौवीं पीढ़ी की ऑल्टो है। कंपनी नई ऑल्टो के लुक में कई बदलाव कर सकती है। इसके इंटीरियर को भी और प्रीमियम बनाया जाएगा। हालांकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। लीक हुई तस्वीरों से

पता चलता है कि हैचबैक की बॉक्सी भूमिका बरकरार रहेगी। कार की कुल लंबाई और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन ऊंचाई को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कार में नई ग्रिल, हेडलैंप और बंपर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति ऑल्टो में कंपनी के लाइटवेट हार्टटेक प्लेटफॉर्म 2022 का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही प्लेटफॉर्म मारुति स्विफ्ट, डिजायर और अर्टिगा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 7

इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार पावर विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर शामिल होंगे। वही 769 cc 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाली कारों में पाया जा सकता है। यह 48bhp और 69Nm का टार्क जनरेट करेगा। अफवाह तो यह भी है कि कार में सीएनजी किट के अलावा स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है।