फरवरी में इन दो दिन बंद रहेंगे देश के बैंक ddnewsportal.com

फरवरी में इन दो दिन बंद रहेंगे देश के बैंक ddnewsportal.com

फरवरी में इन दो दिन बंद रहेंगे देश के बैंक 

सेंट्रल ट्रेड यूनियन और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर की है बैंक हड़ताल की घोषणा, जानियें तिथि...

फरवरी में इन दो दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। सेंट्रल ट्रेड यूनियन (CTU) और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी को बैंक हड़ताल की घोषणा की है। दरअसल, साल के दूसरे महीने यानी फरवरी महीने में 12 दिन बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। फरवरी की इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। वहीं इस महीने दो दिन हड़ताल के कारण भी बैंक ब्रांच में काम नहीं होने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक फरवरी महीने में अब

बैंक 9 दिन बंद रहेंगे। पहली यानी नेशनल हॉलिडे के दिन बैंक पूरे भारत में बंद हो जाते हैं, जबकि क्षेत्रीय छुट्टियों के कारण कुछ राज्यों में बैंक ब्रांच बंद होंगी। नए साल की शुरुआत में ही सेंट्रल ट्रेड यूनियन (CTU) और कुछ अन्य संगठनों ने मिलकर 23 और 24 फरवरी को बैंक हड़ताल करने की घोषणा की है। जिसमें देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों के कर्मचारी 23

और 24 फरवरी को एक बार फिर हड़ताल करने वाले हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सरकार की योजना के विरोध में बैंक यूनियन ने 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल की थी। तब बैंक हड़ताल का असर स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक और आरबीएल (RBL) बैंक के कामकाज पर पड़ा था। चेक क्लीयरेंस, फंड ट्रांसफर, डेबिट कार्ड से जुड़े काम भी अटक गए थे। अब 23 और 24 फरवरी को फिर बैंक के कामकाज प्रभावित रहेंगे।