स्वतंत्रता दिवस बुलेटिन....... पांवटा साहिब से आज का सिरमौर का खबर नामा- ddnewsportal.com
स्वतंत्रता दिवस बुलेटिन (सिरमौर)
पांवटा साहिब से आज का सिरमौर का खबर नामा
पढ़िए जिले की स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी 10 अहम खबरें।
1- नाहन में उद्योग मंत्री ने ध्वजारोहण कर ली परेड़ की सलामी।
75वें स्वतंत्रता दिवस पर नाहन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि उद्योग, परिवहन, श्रम एंव रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने ऐतिहासिक चैगान मैदान में ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर उन्हांेेने जिला वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर, उन महान देशभक्तों व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करने
का दिन है जिन्होंने मां भारती को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करवाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को इसी दिन स्वतंत्रता सैनानियों के लम्बे सघर्ष और सर्वोच्च बलिदानों के उपरांत, हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी। हम आज आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। प्रदेश के वीर जवानों को मातृभूमि की रक्षा के लिए अदम्य साहस, शौर्य और वीरता का परिचय देने के लिए दो अशोक चक्र तथा 1096 वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। प्रदेश के जवानों को मिले बहादुरी के यह तमगे हमारी नई पीढ़ी को देश के लिए सर्वोच्च बलिदान की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने तथा जन शिकायतों का तत्काल समाधान करने के लिए, जनमंच कार्यक्रम शुरू किया, जिसे प्रदेश ही नहीं देश भर में भी सराहा जा रहा है। प्रदेशवासियों को घर बैठे ही अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री
सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 आरम्भ की है। इस हेल्पलाइन के तहत अब तक 2 लाख 48 हजार शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकतर का निवारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक सिरमौर में 34,884 पात्र लाभार्थियों को निःषुल्क रसोई गैस कुनैक्शन वितरित किये जा चुके है। प्रदेश सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हिम केयर योजना शुरू की, जिसके तहत 5 लाख से अधिक परिवारों ने पंजीकरण करवाया है तथा एक लाख 72 हजार लोगों ने निःशुल्क इलाज करवाया है, जिस पर कुल 161 करोड़ रुपये व्यय किए गए और जिला सिरमौर में इस योजना के अंतर्गत 42,245 कार्ड बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु सहारा योजना के तहत अब तक 14,000 से अधिक लाभार्थियों को 31 करोड़़ रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाई है जिसके तहत सिरमौर में लगभग 1500 सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बडे उद्योग स्थापित है जिनमें लगभग 3 हजार
करोड रुपये का निवेश हुआ है और 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रुप से जबकि 10 हजार लोगांे को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षो के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिकरण को बढावा देने तथा यहां बुनियादी ढ़ाचा सुदृढ़ करने के लिए 20 करोड़ से अधिक राशि आबंटित की गई है। मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना के तहत 10 करोड़ 43 लाख रुपये व्यय कर 154 स्टार्ट-अप तथा 11 इनक्यूबेशन केन्द्रों को लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना के तहत 65 वर्ष से 69 वर्ष तक की आयु की सभी पात्र वरिष्ठ महिलाओं को बिना आय सीमा के 1000 रुपयेे प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त शगुन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31,000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना आरम्भ कर खेतों की बाड़बंदी पर ध्यान केन्द्रित किया। अब तक इस योजना का 4 हजार 312 किसान लाभ उठा चुके हैं और करीब 150 करोड़़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं और प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान योजना के तहत 1 लाख 18 हजार 504 किसान प्राकृतिक खेती अपना चुके हैं और लगभग 6500 हेक्टेयर क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती की जा रही हैै। सरकार ने जल से कृषि को बल योजना शुरू की है। इस योजना पर 67 करोड़़ रुपये व्यय करके 292 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदान की जा चुकी है और इससे 1172 किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि सितम्बर, 2020 में विश्व बैंक पोषित 800 करोड़ रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क सुधार परियोजना के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार तथा विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अन्तर्गत प्रदेश की प्रमुख परिवहन संस्थाओं का पुनर्गठन एवं मूलभूत सुधार करना तथा प्रदेश में बागवानी और समग्र आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए प्रथम चरण में 90 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन तथा सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक सुधार प्रस्तावित हैं। इससे पहले उन्होने माॅल रोड पर स्थित डाॅ. यशवन्त सिंह परमार की प्रतिमा को पुष्पाजंली अर्पित करने के उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा ऐतिहासिक चैगान मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली। पलाटून कमांडर एएसआई आजीम अली की अगवाई में जिला पुलिस पुरूष की टुकड़ी, पलाटून कमांडर बबीता की अगवााई में जिला महिला पुलिस की टुकडी, सीनियर पलाटून कमंाडर मीना देवी की अगवाई में महिला होम गार्ड की टुकड़ी और पलाटून कमांडर अशोक कुमार, पुरूष होम गार्ड की टुकडी व पलाटून कमांडर दीप चंद की अगवाई मंे होम गार्ड बैंड की टुकड़ी ने भाग लिया। एसआई आशिष कौशल ने परेड का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में पझौता
आंदोलन पर एक लघु नाटिका का मंचन किया गया तथा डाइट नाहन के प्रशिक्षुओं द्वारा सिरमौरी नाटी और योगा प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त होमगार्ड बैंड ने बैंड प्रस्तुती दी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने जिला विकास अभिकरण के सौजन्य से ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार की गई राखियाॅ व खुद से तैयार की गई मिठाइयों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर शुभारंभ किया। उन्होंने शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य व कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने नगर परिषद नाहन के 3 स्वच्छता रथ, सेन्ट्रल चिन्मय मिशन ट्रस्ट मुम्बई द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को भेंट की गई एंबुलेंस और पांवटा साहिब से शिमला के लिए नाॅन स्टाॅप बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, उपाध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, एसडीएम रजनेश कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
2- उद्योग मंत्री ने किया शहरी आजीविका विकास केन्द्र भवन का उद्घाटन।
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के परिसर में 4.50 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित शहरी आजीविका विकास केन्द्र भवन का उदघाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि यह शहरी आजीविका विकास केन्द्र नौजवानों के लिए सौगात है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर उद्योगों में
भेजा जाएगा। इस केन्द्र के बनने से जहां एक ओर युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे तो दूसरी ओर उद्योगों को प्रशिक्षित कामगार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाया है जिसके तहत वृद्धजनों को पेंशन सुविधा, 65 से 69 आयु वर्ग कि पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन सुविधा, गृहिणी सुविधा योजना प्रमुख रूप से शामिल हैं। उद्योग मंत्री ने विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल द्वारा क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख मांगों जिसमें नाहन बस स्टैंड के डेªनेज सिस्टम, नाहन बस स्टैंड की पार्किंग का कार्य, काला अम्ब औद्योगिक क्षेत्र सड़क का रखरखाव, काला
अम्ब में बस स्टैंड के लिए जमीन आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। इससे पूर्व विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया और क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख मांगें उद्योग मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने उद्योग मंत्री का सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, उपाध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल, नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम, पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
3- पांवटा मे शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन।
पांवटा साहिब मे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह से पूर्व यहां के वाई प्वायंट पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। यहां पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन अन्य अधिकारियों
के साथ साढ़े दस बजे के आसपास पंहुचे और शहीदों को नमन किया। उनके साथ साथ डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री और नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी आदि पदाधिकारी और नगर के पार्षदों और समाजसेवियों ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी।
वहां से एसडीएम विवेक महाजन नगर पालिका मैदान पर पंहुचे जहां पर स्वतंत्रता दिवस का 75वां समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान डीएफओ कुनाल अंग्रीष, पार्षद रविन्द्र पाल, मधुकर डोगरी, राजरानी सैनी, शिवानी वर्मा, समाजसेवी आर पी तिवारी, सुभाष शर्मा, बैसाखी राम, मेहर सिंह, अतर सिंह नेगी, हिमांशु भाटिया, शांति स्वरूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
4- पांवटा मे आजादी के जश्न की रही धूम।
पांवटा साहिब में 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अमृत महोत्सव के तौर पर मनाए जा रहे इस समारोह मे नगर परिषद मैदान मे एसडीएम विवेक महाजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद राष्ट्र गान हुआ। फिर एसडीएम ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर एसडीएम ने कहा
कि कोरोना ने हमको बहुत कुछ सिखाया। अभी भी हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। हमे देश के विकास मे आम भागीदारी निभानी है तभी देश और आगे बढ़ेगा। इस मौके पर पहली बार क्षेत्र के गणमान्य और क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को प्रदेश पुलिस की टुकड़ी के साथ साथ परेड में शामिल किया। इस बार भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र की टुकड़ी ने नगर पालिका मैदान में 15 अगस्त की परेड में हिस्सा लिया। सैनिकों का जीवन हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है देश की संप्रभुता व सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों ने देश के लिए हमेशा ही अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस मौके पर भारतीय सेना की शौर्य गाधा को याद किया गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि यह पथ संचलन ने पूरे
क्षेत्र के सभी नागरिकों को गौरवान्वित किया है। संगठन के जाबांज तीनों सेनाओं के रणबांकुरो ने देश के विभिन्न ऑपरेशन व युद्धों के साथ-साथ भिन्न-भिन्न स्थानों और सीमाओं पर देश की रक्षा व सेवा की है। यह अपने आप में एक अद्भुत व करने वाला क्षण होगा। इस 75 वें स्वतंत्रता दिवस पथ संचलन में प्रदेश पुलिस, भूतपूर्व सैनिक, तिब्बती छात्रों का बैंड, मिनी पांवटा और सर्व धर्म समभाव जैसी टुकड़ियों की झलक दिखाई दी। इसके साथ ही सर्वधर्म समभाव की झलक भी परेड मे दिखी। इस टुकड़ी मे हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख और बोद्ध धर्म आदि की वेशभूषा मे लोगों ने शिरकत की। साथ ही धार्मिक संस्थाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी परेड मे भाग लिया। इसके बाद
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शहीदों के परिजनों सहित सामाजिक संस्थाओं और कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन सहित डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री और नायब तहसीलदार रणजीत सिंह बेदी के अतिरिक्त नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर, वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, व्यापार मंडल प्रधान अनिन्द्र सिंह नौटी, डीएफओ कुनाल अंग्रीष, समाजसेवी आरपी तिवारी, नगर के पार्षद और गणमान्य लोगों सहित आम जन मौजूद रहे। साथ ही भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई की तरफ से कोर कमेटी से एस पी खेड़ा, करनैल सिंह, अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू,, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्ण जीत सिंह, धनवीर पुंडीर दुगाना, सुखविंद्र सिंह व निर्मल सिंह आदि संगठन के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
5- संत काॅलोनी मे मिलकर मनाया आजादी का जश्न।
पांवटा साहिब मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए उपमंडल स्तरीय आयोजन स्थल पर ज्यादा भीड़ नही उमड़ी लेकिन लोगों ने अपने घरों और काॅलोनियों मे भी ध्वजारोहण कर आजादी
का जश्न मनाया। इसी कड़ी मे पांवटा साहिब नगर के वार्ड नंबर-13 की संत काॅलोनी मे लोगों ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। यहां पर देविन्द्र कौर और राजरानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान काॅलोनी के लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर मनिन्द्र सिंह, मनदीप कौर, सरबजीत सिंह, मनजीत कौर, नरिन्द्र कौर, गौरव, मोहित गर्ग, अवदेश शर्मा, सुकेश सैनी, प्रकाश, सुरेन्द्र सिंह, संदीप शर्मा और महेन्द्र गोस्वामी आदि काॅलोनी निवासी मौजूद रहे।
6- गुरु कृपा नवयुवक मंडल लोजा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।
गुरुकृपा नवयुवक मंडल लोजा द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या विद्या देवी और ग्राम पंचायत प्रधान तारा चौहान उपस्थित रहे। सर्वप्रथम महासचिव प्रकाश भारद्वाज ने स्टेज को संभाला और गुरु कृपा नव युवक मंडल द्वारा तथा महिला मंडल लोजा,
धुमखर द्वारा मुख्य अतिथि का मालाओं के साथ स्वागत किया। कार्यकम की शुरूवात राष्ट्रगान से हुई और मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय तिरंगे को फहराया और शहीदों को याद किया गया । कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित मंत्र के साथ किया गया और उसके बात गुरु कृपा नव युवक मंडल लोजा गर्ल्स और युवा व एकल विद्यालय के बच्चों द्वारा ग्रॉप सॉन्ग देश भक्ति सांग, डांस पहाड़ी कल्चर की प्रस्तुति दी गई। जिसमे गांव के बुद्धिजीवी और गांव की माताएं दूर दूर से बहुत से लोगो ने भाग लिया। गुरु कृपा नव युवक मंडल लोजा के युवा साथी महासचिव प्रकाश भारद्वाज, कुलदीप ठाकुर, उप प्रधान अनिल ठाकुर, नरेश भारद्वाज, प्रकाश राणा, भरत शर्मा, शुभम शर्मा, सतपाल शर्मा, रामलाल का और बहुत से युवा साथी का विशेष सहयोग रहा।
7- शरली मे पंचायत प्रधान विनीता चौहान ने फहराया तिरंगा।
शिलाई के मस्तभोज की ग्राम पंचायत शरली मानपुर मे 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान विनीता चौहान में ध्वजारोहण किया। इस उपलक्ष में उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य बनता है की जिन लोगों ने देश की
आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है हम उनके सपनों के भारत को साकार रूप देने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि गांव में ग्राम स्वराज की स्थापना हो। समाज में बैठे गरीब से गरीब व्यक्ति को उनका हक मिले ताकि समाज में व्याप्त बुराइयों से स बुराइयों से सभी लोग मिलकर मुकाबला करें और भारत को दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र में शामिल करने के लिए गौरव हासिल करें। इस मौके पर समाजसेवी खतरी राम चौहान व रिटायर्ड बीईओ बहादुर सिंह चौहान, प्रताप चौहान, कुंदन सिंह शास्त्री, ग्यार सिंह चौहान, रमेश चौहान, मोहन सिंह, भगवान सिंह, पूर्व पंचायत सदस्य जीवन सिंह, महिला मंडल के सदस्य युवक मंडल के सदस्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उसके बाद पंचायत प्रधान की अगुवाई में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल के सदस्यगण व अन्य स्थानीय लोगों के माध्यम से गांव के साफ सफाई की गई और लोगों को कूड़ा करकट एकत्रीकरण के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया की हम अपने घर की सफाई व आसपास के सभी क्षेत्रों की सफाई का ध्यान रखेंगे। घर के कूड़े करकट को कूड़ेदान में डालेंगे तथा उसका निष्पादन सही ढंग से करेंगे ताकि हमारा वातावरण साफ सुथरा रहे। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता पखवाड़े के तहत की गई सफाई गतिविधियों को भी एक दूसरे के साथ साझा किया।
8- क्यारी गुंडाह मे भी रही स्वतंत्रता दिवस की धूम।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान स्नेह लता ने की। इस बार ग्राम पंचायत क्यारी गुडाह में बहुत से कार्यक्रम इस उपलक्ष पर आयोजित किये गए। जिसमें सबसे पहले सुबह 6:00 बजे क्यारी से बकरास, बकरास से गुंडाह लगभग 11 किलोमीटर का रन वे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम से शुरुआत की गई। जिसको अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रकाश ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तत्पश्चात 10:00 बजे यह दौड़ पूरी होकर वापस गुंडाह पहुंची। 10:30 बजे ग्राम पंचायत प्रधान स्नेह लता ने ध्वजारोहण कर विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की। जिसमें दर्जनों बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता में भाग लिया और बहुत से प्रवक्ताओं ने अपने विचार स्वतंत्रता दिवस पर रखे। प्रकाश ठाकुर ने युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी। पंचायत प्रधान ने ग्राम वासियों को साफ-सफाई व स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अवगत करवाया। जिसके पश्चात पंचायतों
के विभिन्न वार्ड सदस्यों को प्रधान और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम वासियों ने पौधारोपण भी किया। लगभग 400 से 500 पौधों का रोपण व वितरण पंचायत में किया गया। उसके बाद यह कार्यक्रम समापन हुआ जिसमें स्कूल के अध्यापकों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर और बहुत से ग्राम वासियों ने इस समारोह में भाग लिया। समारोह में जगपाल चौहान, अशोक ठाकुर, कपिल ठाकुर, राजेंद्र चौहान, राकेश चौहान, कमल, ज्ञान रॉय, प्रकाश ठाकुर कृष्ण, बलवीर, बलदेव चौहान, बबलू, नितेश, रक्षा देवी, मेंहदी देवी आदि दर्जनो ग्रमीणों ने भाग लिया।
9- शिलाई मे एसडीएम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।
शिलाई में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिलाई के प्रांगण 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता उप मण्डल आधिकारी (ना0)( SDM) शिलाई सुरेश सिंघा ने की। इस उपलक्ष्य पर
SDM साहिब ने तिरंगा फहराया व उपस्तिथि विभिन्न विभागों के कर्मचारी /अधिकारी व स्थानीय लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया तथा कोरोना वारियर्स मेडिकल स्टाफ, पुलिस स्टाफ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।
10- नेहरू युवा केन्द्र नाहन ने जंगला भूड़ में मनाया आज़ादी का अमृत महोस्त्सव।
नेहरू युवा केन्द्र नाहन ने आज गांव जंगला भूड़ में स्वतंत्रता दिवस के सन्दर्भ में आज़ादी के अमृत महोस्त्सव का आयोजन किया, जिसमें जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा एवं पुर्व सैनानी होशियार सिंह ठाकुर, अध्यापक एवं अन्य गणमान्य लोगों ने मिल कर तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस के लिये शपथ गृहण की। जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा जी ने अपने सुन्दर
शब्दों के साथ आज़ादी के अमृत मोहत्सव के बारे में सभी उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया एवं युवाओं को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए फिट इंडिया फ्रीडम 2.0 मूवमेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई भूतपूर्व सैनिक और कई कार्यरत सैनिक उपस्थित रहे जिनमें होशियार सिंह, नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, गुलशन ठाकुर और जोधराम शर्मा शामिल रहे। इस कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये गये, जिनके विजेता उमेश, कृतिका, दीपिका, जय, दिप्ती रहे। वालीबाल के विजेता शिवा नव युवा मंडल रहे , द्वितीय विजेता राधे नव युवक मंडल रहे जिनको सम्मानित भी किया गया। आज़ादी
के अमृत मोहत्सव के इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिये नेहरु युवा केंद्र की स्वयंसेवी लक्ष्मी शर्मा ने कार्य किया और साथ में शिवा और राधे नव युवक मण्डल की पूर्ण भागीदारी रही। शिवा नव युवा मंन्डल जंगला भूड़ और राधे नवयुवक मण्डल जंगला भूड़ के साथ मिलकर गांव के अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में पुर्ण सहयोग किया। इस कार्यक्रम में नव युवक मण्डल, महिला मंडल, स्वयं सहयता समूह, आशा वर्कर, वर्ड मेम्बर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल रहे।