Political- गर्म दून में राजनैतिक सरगर्मी बढायेंगे आप नेता ddnewsportal.com

Political- गर्म दून में राजनैतिक सरगर्मी बढायेंगे आप नेता ddnewsportal.com

Political- गर्म दून में राजनैतिक सरगर्मी बढायेंगे आप नेता 

29 को पांवटा साहिब पंहुच रहे पार्टी के प्रदेश प्रभारी सत्येंद्र जैन, पार्टी ऑफिस का भी होगा उद्घाटन। 

हिमाचल प्रदेश में यह चुनावी साल है तो ऐसे में जाहिर तौर पर राजनैतिक हलचल बढ़ना तय है। भाजपा और कांग्रेस तो पहले ही चुनावी तैयारियों में है। लेकीन इस बार पंजाब के बाद पहाड़ की चढाई चढने की आम आदमी पार्टी भी प्रयास में है। पार्टी जहां प्रदेश में ऑनलाइन 5 लाख सदस्य बनाने का दावा कर रही हैं वहीं कांग्रेस और भाजपा के नेता भी पार्टी में मिलकर

भाजपा कांग्रेस के राजनैतिक समीकरण बिगाड़ने में जुट गये हैं। इसी कड़ी में अब पार्टी का अगला टारगेट गुरू की नगरी पांवटा साहिब है। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आगामी 29 मई को आप के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सत्येंद्र जैन पंहुच रहे हैं। पांवटा साहिब से कांग्रेस के कद्दावर नेता अनिन्द्र सिंह नौटी और मनीष ठाकुर आदि के आप में शामिल होने के बाद जैन का सिरमौर जिले का यह पहला दौरा होगा जिससे राजनैतिक गलियारों में गर्मी आना तय है। पार्टी ने यहां सदस्यता अभियान कार्यक्रम रखा है। आप नेता

अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि 29 मई दिन रविवार को सुबह 10 बजे तरूवाला स्थित श्री ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला में आम आदमी पार्टी का जनसंवाद और महा सदस्यता अभियान होने जा रहा है। जिसमे दिल्ली के मंत्री और हिमाचल प्रभारी सतेंद्र जैन और अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। इसमें भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम सदस्यता ग्रहण करेंगे। साथ ही आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यालय (अग्रसेन चौक) का विधिवत उद्घाटन भी सतेंद्र जैन इसी दिन करेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में इस समय आम आदमी पार्टी के पक्ष में अभूतपूर्व लहर है और कांग्रेस को कही पीछे छोड़ अब आप का सीधा मुकाबला भाजपा के साथ दिखाई दे रहा है।
बहरहाल, यह तो समय ही बतायेगा कि कौन आगे है और कौन पीछे लेकिन गर्म पांवटा दून का राजनैतिक माहौल गर्म होने लगा है।