सिरमौर: इस तारीख से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला ddnewsportal.com

सिरमौर: इस तारीख से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला  ddnewsportal.com

सिरमौर: इस तारीख से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय, इस वर्ष आयोजित होंगी सांस्कृतिक संध्याएँ, प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियाँ।

उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला का आयोजन इस वर्ष 03 से 08 नवंबर 2022 तक होगा। यह जानकारी मेले के प्रबंधों को लेकर आज श्री रेणुका जी के कुब्जा पैविलियन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए प्रसिद्ध कलाकारों को प्रस्तुतियों हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में सिरमौरी नाइट और हिमाचली नाइट का विशेष आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेला में दंगल, वाद्य दल प्रतियोगिता तथा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जाए। मेले में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए ददाहु से रेणुका सड़क पर रोशनी की भी समुचित व्यवस्था करने को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान 13 स्वागत द्वारों का निर्माण चयनित स्थानों पर किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान पुलिस कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर पहले की भांति ही अपना प्लान तैयार करे। उन्होंने कहा कि श्री रेणुका जी मेले के दौरान स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा अस्थाई डिस्पेंसरी की स्थापना, बिजली, पेयजल, सड़क की मुरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेंपलिंग टीम का गठन समेत मेले से जुड़े अन्य विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।  


उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेले से पहले श्री रेणुका जी में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि मेले के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पार्किंग और यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन हेतु सभी कार्यों के लिए उप समितियों का गठन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि मेला के आयोजन से जुड़ी सभी उप समितियां अपने स्तर पर भी बैठकों का आयोजन करें ताकि मेले के स्वरूप और प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में मांस, मछली, शराब तथा पॉलिथीन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री रेणुका जी विनय कुमार, अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी, अध्यक्ष बीडीसी संगडाह मेलाराम शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह, तहसीलदार ददाहु चेतन चौहान, अध्यक्ष एपीएमसी सिरमौर रामेश्वर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुकाजी विकास बोर्ड दीपराम शर्मा, रेणुकाजी विकास बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।