Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में रचनात्मकता, सम्मान और आनंद का अद्भुत संगम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल में रचनात्मकता, सम्मान और आनंद का अद्भुत संगम, वार्षिक मेले का आयोजन
पाँवटा साहिब के माजरा (कोटड़ी) स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल के प्रांगण में “आह्वान-पंच परिवर्तन: स्व से समाज तक” से संबंधित वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सुरेंद्र मित्तल की ओर से भरत मित्तल, पलक मित्तल एवं शुभम मित्तल और विशिष्ट अतिथि हेमंत कपूर के द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण ग्रेजुएशन सेरेमनी, ग्रीन ब्लेज़र समारोह, निर्मला देवी छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में प्रशस्ति पत्र प्रदान करना था। ग्रेजुएशन सेरेमनी के अंतर्गत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को उनके प्रथम शिक्षण चरण की पूर्णता पर आकर्षक उपहार एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए। गाउन और टोपी में सजे इन नन्हें बच्चों की मुस्कान ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।
इसके पश्चात आयोजित ग्रीन ब्लेज़र सेरेमनी विद्यालय की प्रतिष्ठित परंपराओं में से एक रही, जिसमें अनवरत तीन वर्ष तक वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को “ग्रीन ब्लेज़र” पहनाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यार्थियों के चरित्र, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का प्रतीक माना गया। इसके साथ ही निर्मला देवी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं।

यह पहल विद्यालय की समाजसेवी भावना और “शिक्षा सबके लिए” के आदर्श को सशक्त करती है। विद्यालय द्वारा शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महान विभूतियों कैलाश छाबड़ा और धर्मेंद्र सिंह चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा मेहनत और नेतृत्व भावना को प्रोत्साहित करना था । विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और विविध स्टॉलों से सजाया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई वस्तुएं,क्राफ्ट प्रदर्शनी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा —

“ऐसे आयोजन केवल आनंद का माध्यम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और रचनात्मकता को विकसित करने का सशक्त माध्यम हैं।” कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस मौके पर स्कूल मेनेजमेंट की ओर से नीरज गोयल और विजेश गोयल, अनिल सैनी आदि भी मौजूद रहे।

