Paonta Sahib: पाँवटा साहिब से भी संसद घेराव को पंहुचे युवा: प्रदीप चौहान ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पाँवटा साहिब से भी संसद घेराव को पंहुचे युवा: प्रदीप चौहान
देश की राजधानी दिल्ली में युवा कांग्रेस की रैली में पांवटा यूथ कांग्रेस के युवा भी संसद घेराव को पंहुचे। कांग्रेस के भंगानी जोन के अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पाँवटा साहिब से कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस शुभम चौधरी और
एनएसयूआई पांवटा अध्यक्ष प्रिंस शर्मा और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भण्डारी के नेतृत्व में युवा साथियों के साथ मिलकर दिल्ली संसद घेराव में भाग लिया। लोकतंत्र की लौ को हम बुझने नहीं देंगे, युवा विरोधी मोदी सरकार अपने हथकंडों से बाज आए वरना सड़कों पर संग्राम जारी रहेगा। गोर हो कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के नेतृत्व में आज हजारों युवा साथियों ने संसद की ओर कूच किया।