Paonta Sahib: AVN रिजॉर्ट में सजी शास्त्रीय संगीत स्वर की महफिल, किशन संगीत अकादमी के बच्चों... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: AVN रिजॉर्ट में सजी शास्त्रीय संगीत स्वर की महफिल, किशन संगीत अकादमी के बच्चों...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: AVN रिजॉर्ट में सजी शास्त्रीय संगीत स्वर की महफिल, किशन संगीत अकादमी के बच्चों ने दिखाई गजब की प्रतिभा

पाँवटा साहिब के बातामंडी स्थित एवीएन रिज़ॉर्ट में किशन संगीत अकादमी पाँवटा साहिब के शिष्यों ने दूसरे वार्षिकोत्सव अवसर पर स्वरों की महफिल सजाई। इस कार्यक्रम में शिमला के शास्त्रीय संगीत में स्वर्ण पदक विजेता गुरु विनोद चन्ना अपनी धर्मपत्नी कौशल्या चन्ना एवं प्रसिद्ध गायक पुत्र गुंजन चन्ना के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस स्वर संध्या में भारतीय प्रबंधन संस्थान पांवटा साहिब के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भानु प्रताप सिंह ने मुख्य आथित्य स्वीकार किया। वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डिवाइन विजडम स्कूल माजरा के निर्देशक नीरज गोयल उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप ठाकुर एवं सतीश ठाकुर ने अपने वक्तव्य में अभूतपूर्व कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन एवं अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात आराध्या टंडन, अर्जुन टंडन, आर्या किशन, आरव किशन, शनाया ठाकुर, विवेक, आरती, संगीता, अमन पांडे, अमृतांजलि, छवि महाजन, वंशिका, यशिका, प्रवीण, संदीप शर्मा, प्रिंस, बी एस शर्मा, पवन धीमान, अमन कुमार, लीला देवी, वंशिका राठौर ने विभिन्न रागों की प्रस्तुति

करके श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि ने सभी संगीत विद्यार्थियों को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष भाषण में नीरज गोयल ने कहा कि पाँवटा साहिब में अपने तरह का बिल्कुल नया कार्यक्रम है। शिमला से आए गुरु विनोद चन्ना ने अपने शिष्य रामकिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत आज सभी को दिखाई दे रही है। इस कार्यक्रम में सिरमौर आईडल दिलजीत सिंह और योगेंद्र सिंह चीमा ने ठुमरी गाकर सभी दर्शकों को स्तब्ध किया। अंतिम प्रस्तुति में गुंजन चन्ना ने अपने सुरों से प्रत्येक श्रोता को भाव विभोर का किया। इस कार्यक्रम में अतिथि गणों को सम्मानित करने के साथ-साथ सभी प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में किशन संगीत अकादमी के निदेशक एवं कार्यक्रम के आयोजन रामकिशन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शिवानी पांडे, गौरी पांडे, रंजना शर्मा, अजय शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, डॉ किरण शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, हेतराम चौहान, सियाराम नरेंद्र नेगी, राजेश कुमार, मोही राम, रोजी टंडन सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।