हरियाणा-हिमाचल को दहशतगर्दों की धमकी ddnewsportal.com

हरियाणा-हिमाचल को दहशतगर्दों की धमकी ddnewsportal.com

हरियाणा-हिमाचल को दहशतगर्दों की धमकी

अंबाला मे मिले पत्र में कईं स्थानों को बम से उड़ाने की कही गई है बात, 26/11 के हमले से जोड़कर देखा जा रहा मामला, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर 

हिमाचल और हरियाणा को दहशतगर्दों की धमकी मिली है। हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन समेत हरियाणा और हिमाचल के कई अन्य प्रमुख स्थानों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जीएम सिंह को पत्र के माध्यम से धमकी भेजी गई है। पत्र की

जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस पत्र में हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप सहित प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। जो धमकी भरा पत्र रेल प्रबंधक को भेजा गया है, उसमें भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एरिया कमांडर मोहम्मद अमीन शेख बताया है। धमकी भरा यह पत्र हिंदी में हाथ से लिखा गया है। यह पत्र 29 अक्तूबर को अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को मिला था जो आगामी कार्रवाई के लिए आरपीएफ के सुपुर्द किया गया। मामले में आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे द्वारा पुलिस की मदद भी ली जा रही है। वहीं इस संबंध में पड़ाव थाने में मामला दर्जकर आगामी जांच आरंभ कर दी गई है।

क्या कहा है पत्र में....

आतंकवादी संगठन लशकर-ए-तोएबा के एरिया कमांडर मो. अमीन शेख के नाम से रेल प्रबंधक को भेजे गए पत्र में अपने जिहादियों की मौत का बदला लेने की बात कहते हुए 26 नवंबर को अंबाला कैंट, यमुनानगर, रेवाड़ी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, शिमला, चंडीगढ़, सहारनपुर सहित अंबाला मंडल में पड़ने वाले कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ने की धमकी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मिलिट्री कैंप, रेलवे पुल, सिरसा, हिसार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की बात कही है। इसके बाद कहा कि छह

दिसंबर को अंबाला के प्रमुख मंदिर और गुरुद्वारों को निशाना बनाएंगे। हिमाचल के कई मंदिर फौजी कैंप हवाई अड्डों का निशाना बनाएंगे। वहीं, प्रभारी पड़ाव थाना देवेन्द्र सिंह ने कहा कि आरपीएफ निरीक्षक (यात्री सुरक्षा) श्याम सुंदर की तरफ से एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें रेल प्रबंधक को धमकी भरा पत्र भेजने की जानकारी दी गई थी। शिकायत और प्राप्त तथ्यों के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर, शिमला मे इस बारे एक पत्रकार वार्ता मे पूछे जाने पर हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ऐसे मामलों की जांच गंभीरता से होनी चाहिए। देश के माहौल को खराब करने की कौशिश नाकाम होनी चाहिए।