टिकट को फंस गया पेंच....... 06 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

टिकट को फंस गया पेंच.......  06 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

टिकट को फंस गया पेंच.......

06 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

यहां 335 करोड़ के शिलान्यास/उद्घाटन
भाजपा एक्शन और इलेक्शन मोड में: बिंदल 
कांग्रेस के 43 टिकट फाइनल 
OPS बहाली को तेज हुआ आंदोलन
प्रदेश को मिलेंगे 300 चिकित्सक 
शिमला: छात्र संगठन गुटों में खूनी संघर्ष
हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास: सुखराम
पाँवटा के SHG को 75 लाख रूपये
डीसी सिरमौर चुनाव की इस समिति के अध्यक्ष
भाजपा के लिए राजनीति सेवा: मलकियत
SEDS ने शिक्षकों को किया सम्मानित
मौसम: हिमाचल में ताजा बर्फबारी से ठंडक

सिरमौर जिला में आज 07 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुआ हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास: सुखराम चौधरी

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है और साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आम जन का उत्थान भी सुनिश्चित हुआ है। ऊर्जा मंत्री आज पांवटा साहिब विधान सभा के प्रवास कार्यक्रम के दौरान नव स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला अमरकोट, बांगरन, खोड़ोवाला का विधिवत रूप से शुभारंभ किया तथा नए राजकीय प्राथमिक पाठशाला किशनकोट का उद्घाटन किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय अमरकोट का उन्नयन किया गया है। पहले इस माध्यमिक पाठशाला में 454 बच्चे पढ़ते थे। इसी प्रकार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बांगरन में 171 बच्चे पढ़ते थे तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला खोड़ोवाला में 101 बच्चे पढ़ते थे। इन स्कूलों के उन्नयन होने के उपरांत अब आस-पास क्षेत्र के काफी संख्या में बच्चे

लाभान्वित होंगे। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय अमरकोट में नए भवन के लिए एफआरए का मामला तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिए और 11000 रुपये विद्यालय को देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने अमरकोट विद्यालय में पीने के पानी के लिए सात इंच का बोर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के तहत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 407 ट्यूबवेल लगाए गए हैं जिससे इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान हुआ है। ऊर्जा मन्त्री ने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश 86 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ देश में दूसरे स्थान पर है और प्रथम स्थान की प्राप्ति की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय है कि प्रत्येक बच्चे को घर-द्वार पर गुणवक्तापूर्ण उच्चशिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक उपब्धियां हासिल हुई हैं, जहां पहले इस क्षेत्र में मात्र कुछ ही +2 स्कूल कार्यान्वित हुआ करते थे तथा बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर जाना पड़ता था। वहीं आज लगभग हर पंचायत में +2 स्कूल खुल गए हैं तथा वर्तमान में इनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। विद्यार्थियों के लिए प्राथमिक शिक्षा की अनिवार्यता को हर एक किलोमीटर के दायरे में एक प्राथमिक स्कूल खोला गया है ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुरा देवडा, निहालगढ़ और अजौली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोका नगला, पुरूवाला, जमनीवाला, किल्लौर में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने सहित विभिन्न श्रेणियों के पद सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त राजकीय माध्यमिक विद्यालय अमरकोट, खोडोवाला, ज्वालापुर, सिरमौरी ताल, गुलाबगढ़, खारा, कंडेला, बागरण, भेडेवाला और भाटावाली को राजकीय उच्च विद्यालयों तथा राजकीय उच्च विद्यालय मुग्लावला करतारपुर, रामपुर घाट, कोटडी व्यास, किशनपुरा और खोदरी माजरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के पदों को सृजित कर भरने की स्वीकृति भी प्रदान की गई राजकीय प्राथमिक पाठशाला किरोग, पुरुवाला-द्वितीय, राजपुर, चलोई तथा काला अंब को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किया गया। इस के अतिरिक्त गोंदपुर, किशनकोट, गुज्जर बस्ती छल्लूवाला में नए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने की

स्वीकृति दी गई। इन स्कूलों के स्तरोन्नत होने के उपरांत बहुत से स्कूलों में दाखिले भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के तहत 679 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जिन्हे अभी हाल ही में 11000 रुपये प्रति समूह के हिसाब से कुल 74.69 लाख दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक फतेह सिंह महरालू, उप मंडल अधिकरी विवेक महाजन, उप निदेशक गोरख नाथ, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, प्रधान वसीम मलिक, प्रधान नरेन्द्र, प्रधान सुरेखा, प्रधान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, महामंत्री राकेश महरालू, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स सतीश गोयल, ट्रक यूनियन के प्रधान बलजीत नगरा, प्रिंसिपल दीर्घायु प्रसाद व अंजू सूरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

2- आपसी मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटायें: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स गोंदपुर में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व ट्रक यूनियन पांवटा साहिब की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता भी की। उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स और ट्रक

यूनियन पांवटा साहिब के पदाधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और दोनों संस्थाओं को आपसी मामलों को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाने का आग्रह किया। इस दौरान चैबर और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

3- उपायुक्त सिरमौर होंगे आदर्श चुनाव आचार संहिता समिति के अध्यक्ष।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आदेश जारी कर आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए जिला स्तरीय स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) का गठन किया है। यह समिति, चुनाव लड़ने वाले सभी राजनीतिक दलों द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के विशेष मामलों की निगरानी करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त इस समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि अतिरिकत उपायुक्त सिरमौर मनेश यादव, उप

मंडलाधिकारी (ना.) नाहन, पुलिस अधीक्षक सिरमौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अरण्यपाल वन, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, उप निदेशक उच्च शिक्षा विभाग नाहन, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा नाहन, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन, प्रधान/सचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सिरमौर, नाहन, प्रधान/सचिव भारतीय जनता पार्टी सिरमौर, नाहन तथा प्रधान/सचिव सीपीआई (एम) इस समिति के सदस्य होंगे। 

4- Sirmour एजुकेशन डवलपमेंट सोसायटी ने सम्मानित किये राष्ट्र निर्माता।

पाँवटा साहिब के गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सभागार में सिरमौर एजुकेशन डवलपमेंट सोसायटी पांवटा ने शिक्षक दिवस पर सम्मान समोराह आयोजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आईईटी रुड़की उत्तराखंड के एचओडी (डिजाइन विभाग) डॉ. इंद्रदीप सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर शिक्षकों के साथ-साथ मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया।


जिन निजि स्कूल के शिक्षकों को सम्मान मिला उनमे अबिता पुंडीर, डिंपल शर्मा, नीतू पाल, मनदीप सिंह, अलका सैनी, शालिनी, नंदिता सिंह, विनिता पाल, मीनाक्षी, यशपाल, गुरमीत कौर, दलविंद्र कौर, दीपाली कश्यप, माया देवी, रजनीकांत शर्मा, कंवर सिंह,शानू सूद और सत्या चौहान के नाम शामिल रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को आनंदित किया। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष बीएस सैनी, महासचिव नत्थीमल वर्मा, गुरु नानक मिशन स्कूल की प्रधानाचार्या दविंद्र कौर साहनी, द स्कॉलर्स होम स्कूल के निदेशक एनपीएस नारंग, कैप्टन पीसी भंडारी आदि अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।

5- Saint Mary's Jingle Bell स्कूल की शिक्षिकाओं को सम्मान।

पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित Saint Mary's Jingle Bell स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां स्कूल प्रबंधन ने कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं देने वाली शिक्षिकाओं को सम्मानित किया वहीं नन्हे बच्चों ने भी अपने टीचर्स को उपहार भेंट किये। स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति नेगल ने बताया कि इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षिकाओं को

कार्ड, पैन, डायरी और फूल आदि उपहार स्वरूप भेंट किये। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर टीचर्स को मोहित किया। इस अवसर पर मैडम कल्पना, किरन और नरगिस को कोरोना काल में आनलाइन स्टडी करवाने की उपलब्धि पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूल की प्रेजिडेंट मैडम दीपीका और प्रधानाचार्या प्रीति नेगल के उत्साहवर्धन पर शिक्षकों ने भी आभार स्वरूप उन्हे सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी हमारी फसल है इसलिए जितना हम शिक्षा रूपी ज्ञान से इनको सीचेंगे देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ता जाएगा। 

6- धौलाकुआं- भाजपा के लिए राजनीति है सेवा का अवसर: मलकियत सिंह

भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति एक सेवा का अवसर है। यह बात धौलाकुआं पंचायत के पूर्व प्रधान मलकियत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इसी सेवाभाव के अंतर्गत अनुराग ठाकुर सांसद हमीरपुर एवं केंद्रीय मंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवा का कार्यक्रम शुरू किया गया है। विधायक डॉ राजीव बिंदल के मार्गदर्शन से नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य शिविरों के प्रभारी एवं स्वास्थ स्वयंसेवक अभियान हिमाचल प्रदेश प्रभारी डॉक्टर एस के सबलोक के कुशल नेतृत्व में शिवर लग रहे हैं। पूर्व प्रधान एवं प्रभारी धौलाकुआं मलकियत सिंह ने बताया कि मंगलवार को भारापुर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे सैंकड़ों लोगों का

उपचार किया गया। रामपुर में 9 सितंबर और 12 सितंबर को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। शिविरों में मरीजों के स्वास्थ्य व खून की जांच की जाएगी व दवाइयां मुफ्त प्रदान की जाएगी। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि वह स्वास्थ्य शिविरों का भरपूर लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे शिविर को सफल बनाएं। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण' के लक्ष्य में 'सबका प्रयास' शामिल करके भाजपा सरकार ने पिछले आठ वर्षों में नए भारत की नींव रखी है।

(हिमाचल)

1- नगरोटा बगवां को सीएम ने दी 335 करोड़ रुपये की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोहों की कड़ी में आज कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में लगभग 335 करोड़ रुपये लागत की 55 विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास किए। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार नेे चार वर्ष और आठ माह से अधिक के कार्यकाल के दौरान राज्य के गरीब और जरूरतमंद वर्गों का समग्र विकास सुनिश्चित किया है। मुख्यमंत्री ने नगरोटा बगवां के चंगर क्षेत्र में नया अग्निशमन उपकेंद्र खोलने की घोषणा भी की। विधायक अरूण कुमार की नगरोटा बगवां में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह की सुविधा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरोटा बगवां में एक नया विश्राम गृह निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के उपमंडलाधिकारी सप्ताह में दो दिन बड़ोह कार्यालय में उपस्थित रहेंगे ताकि चंगर क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत दुर्गम क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग निर्मित करने के लिए एक करोड़ रुपये की

घोषणा की। चंगर क्षेत्र के लिए अलग उपमंडल और बड़ोह पुलिस चोकी के स्तरोन्नयन की मांग पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत नगरोटा बगवां, कांगड़ा और बड़ोह विकास खंडों के महिला मंडलों को 48.30 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की। 
इस अवसर पर स्थानीय विधायक अरुण कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पौने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सशक्त एवं गतिशील नेतृत्व में राज्य सरकार ने क्षेत्र की प्रगति को प्राथमिकता दी है।

2- हिमाचल में कांग्रेस की लगभग 43 सीटों पर कैंडिडेट्स तय! कईं जगह फंसे पेंच...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 सितंबर तक टिकटों का ऐलान करेगी। दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में 5 घंटे तक चली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 80 फीसद टिकटों पर सहमति बन गई है। सूत्रों की मानें तो पार्टी ने 43 सीटों पर सिंगल नामों का पैनल भेजने का निर्णय लिया है। यह टिकटें लगभग तय है। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा मौजूद रहे, लेकिन हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला व्यस्तता के चलते बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, एआईसीसी सचिव जो हिमाचल से सम्बद्ध रखने वाले एआईसीसी सचिव जिन्होंने टिकट को आवेदन किया है, उनके नामों का सिंगल पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का निर्णय लिया है। जिन सीटों पर सहमति नहीं बनी है वहां पर दो से तीन नामों का पैनल बनाकर भेजा जाएगा। बैठक में सभी 68 सीटों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मौजूदा किसी भी विधायक का टिकट नहीं कटेगा। इसके अलावा पूर्व विधायक जो सक्रिय है उनका भी टिकट नहीं कटेगा। चुनाव समिति के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक 20 सितंबर से पहले यह बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें टिकटों पर अंतिम मुहर लगेगी। यदि किसी विस क्षेत्रों में विवाद रहता है तो चुनाव समिति की बैठक दोबारा भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कई सीटों पर पेंच फंस गया है जिससे अभी से ही बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं। ऐसे में आने वाले समय में कांग्रेस हाईकमान के लिए विवादित सीटों पर टिकट फाइनल करना बड़ी चुनौती बन सकती है। 

3- भाजपा का चुनावी रोडमैप तैयार: बिंदल

हिमाचल प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक दीपकमल चक्कर शिमला में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी देविंदर सिंह राणा और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा भी शामिल हुए। राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा ने आगामी आम चुनाव के सफल प्रबंधन के लिए भाजपा ने 18 विभागों का गठन किया है और इसके लिए सभी टीमों ने अपने कार्यालय बना लिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव के लिए भाजपा एक्शन और इलेक्शन मोड में है। सभी टीमें एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रही हैं और पार्टी के भीतर

तालमेल बेहतरीन है। हमने दृष्टि पत्र समिति की बैठक की है और हमें इसके लिए सुझाव मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम एक स्वर्णिम दृष्टि पत्र लाएंगे। भाजपा की एक बड़ी चुनावी टीम है जिसमें सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, पूर्व सैनिक, पूर्व सैन्यकर्मी, व्यवसायी, कृषक, अर्थशास्त्री और समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी चुनाव अभियान पर भी चर्चा की गई। चुनाव का रोड मैप तैयार कर लिया गया है और इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। भाजपा बूथ से लेकर राज्य स्तर तक काम कर रही है। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, बिक्रम ठाकुर, गणेश दत्त, विनोद ठाकुर, राजीव भारद्वाज भी मौजूद रहे।

4- शिमला के दो कॉलेजों में दो छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 11 घायल।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दो कॉलेजों में दो छात्र गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है। इसमें 11 छात्रों के घायल होने की सूचना है। कॉलेज कैंपस में हुई इस झड़प से आम विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा में शनिवार को एसएफआई और एबीवीपी के बीच हुई हिंसा के बाद मंगलवार को एक बार फिर से एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इसमें एबीवीपी के नौ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इनमें पांच को टांके लगे हैं। सुबह करीब पौने 10 बजे कॉलेज की कैंटीन में छात्र गुटों के बीच रॉड और अन्य हथियारों के साथ मारपीट हुई। इससे करीब चार से पांच मिनट तक कैंटीन में दहशत का माहौल बन गया। कैंटीन में बैठे छात्रों पर किए गए इस हमले से वहां बैठे विद्यार्थी किसी तरह से जान बचाकर बाहर भागे। अफरातफरी के माहौल के बीच कैंटीन संचालक की पत्नी और बच्चा भी बीच में आ गया। इस घटना की सूचना मिलने पर कॉलेज के शिक्षकों ने वहां पहुंचकर मामला शांत करवाया और इस घटना में घायल हुए विद्यार्थियों को 108 एंबुलेंस मंगवाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। कॉलेज प्राचार्य ने कैंटीन में लगे सीसीटीवी की फूटेज को खंगाल कर हमला करने वाले कॉलेज के नौ छात्रों की पहचान कर उन्हें निष्कासित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि हमलावारों में बाहरी छात्र भी शामिल थे। उनका कहना है कि ये सभी हमलावर एसएफआई संगठन से जुड़े हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 10 मिनट बाद थाना

बालुगंज से पुलिस मौके पर पहुंची। मामला शांत होने के बाद कॉलेज में नियमित कक्षाएं चलीं। कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि सीसीटीवी फूटेज में हथियारों के साथ हमला करते नजर आ रहे एसएफआई के सभी नौ कॉलेज छात्रों को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनके अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है। 12 सितंबर को इन छात्रों को अपने अभिभावकों के साथ अनुशासन कमेटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। 
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुपम गर्ग ने कहा कि अनुशासन कमेटी ही परिसर में हिंसा और हथियारों के साथ हमला करने वाले छात्रों पर आगामी कार्रवाई करने का फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि परिसर में हिंसा और हथियार लेकर आने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। शनिवार को हुई हिंसा में एक एबीवीपी के छात्र के पास पाए गए डंडे के बाद उसे भी कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वाले इन छात्रों को कॉलेज से स्थायी रूप से निलंबित भी किया जा सकता है। 

5- OPS अनशन:  जोइया मामा का नारा देने वाले ओमप्रकाश बैठे धरने पर।

ओल्ड पैंशन की बहाली के लिए शिमला में नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 13 अगस्त से चल रहे क्रमिक अनशन में मंगलवार को राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर तथा बीते 3 मार्च को 'जोइया मामा' का नारा देने वाले कर्मचारी नेता ओमप्रकाश शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने ओमप्रकाश का महासंघ का राज्य प्रवक्ता नियुक्त किया। राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि सरकार के पास एक माह का समय बचा है, ऐसे में जल्द पेंशन बहाली की अधिसूचना जारी की जाए। इस दौरान महासंघ के राज्य महासचिव भरत शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, ओम प्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों को उम्मीद है कि इसी सरकार में ओपीएस का बहाली होगी।


उन्होंने कहा कि जोइया मामा नारे का राजनीतिकरण किया गया है, जबकि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। सीएम जयराम ने भी सिरमौर में भी कई जगह अपने आप को सिरमौर का मामा व जनता को भांजा कहकर संबोधित किया। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर 3  मार्च को बजट सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर हुए प्रदर्शन में पहाड़ी बोली में ‘जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारी को शुणदा नेई’ का नारा देकर ओमप्रकाश चर्चा में आए थे। बाद में यह नारा इतना मशहूर हो गया कि विपक्ष से लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठन इस नारे का विरोध-प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल करने लगे। सरकार ने ओमप्रकाश व अन्य शिक्षकों का तबादला तक कर दिया, लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत मिली। 

6- हिमाचल: 300 नये डाॅक्टर्स की जल्द होगी तैनाती।

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को इस महीने 300 नए डॉक्टर मिलेंगे। अटल विश्वविद्यालय नेरचौक ने एमबीबीएस प्रशिक्षु डॉक्टरों की लिखित परीक्षा ली है। 15 दिन के भीतर इसका परिणाम घोषित होगा। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस महीने के अंत तक उत्तीर्ण डॉक्टर की मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में एक महीने तक सेवाएं ली जाएगी। यह विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ मरीजों को सेवाएं देंगे। उसके बाद नवंबर महीने में इनकी तैनाती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी। अब प्रदेश सरकार की ओर से 200 अन्य डॉक्टरों के पदों को कमीशन के माध्यम से भरा जाएगा। इनकी तैनाती से स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। दरअसल, स्वास्थ्य संस्थानों में कुल पांच सौ डॉक्टरों की तैनाती की जानी है। हिमाचल के दूरदराज के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों की कमी चल रही है। कई ऐसे भी स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां डॉक्टर नहीं है और फार्मासिस्ट ही मरीजों का उपचार कर रहे हैं। ऐसे में इन डाक्टरों को इन केंद्रों में भेजा जाना है।

इसके अलावा प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में फार्मासिस्टों के पदों को भी भरने जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय की ओर से बैचवाइज 17 फार्मासिस्टों के पदों को भरा जा रहा है। मंगलवार को निदेशालय में फार्मासिस्टों की काउंसलिंग होगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने रोजगार कार्यालय से 2 जुलाई को रोजगार कार्यालय से फार्मासिस्टों के नाम मंगवाए थे। स्वास्थ्य प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा ने बताया कि कुल 500 में से 300 एमबीबीएस डॉक्टरों की लिखित अटल विश्वविद्यालय नेरचौक ने ली है। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की तैनाती होगी।

7- मौसम अपडेट: हिमाचल में ताजा बर्फबारी में पर्यटकों की मस्ती।

हिमाचल प्रदेश के तंगलंगला दर्रे समेत अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। मनाली-लेह मार्ग पर तंगलंगला में बर्फबारी से पर्यटक खुशी से झूम उठे। इस दौरान पर्यटकों ने बर्फ के फाहो के बीच खूब मस्ती की। टैक्सी चालकों ने बताया कि मंगलवार को हुई बर्फबारी का लेह जा रहे सैलानियों ने खूब आनंद लिया। इसके साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में ठंडक बढ़ने लगी है। 


वहीं, प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है। अगले पांच दिनों के दौरान मानसून के कमजोर स्थिति में बने रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान राज्य में छिटपुट बारिश हो सकती है। हालांकि, एक-दो स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। राज्य में 12 सितंबर तक मौसम साफ रहने के आसार है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-