Paonta Sahib: भंगानी रेंज से लाखों की लकड़ी गायब, फाॅरेस्ट गार्ड सस्पैंड ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भंगानी रेंज से लाखों की लकड़ी गायब, फाॅरेस्ट गार्ड सस्पैंड ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भंगानी रेंज से लाखों की लकड़ी गायब, फाॅरेस्ट गार्ड सस्पैंड 

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब वन मंडल के तहत लाखों रुपये की लकड़ी गायब होने का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। मामले के उजागर होने से विभाग में हडकंप मच गयासहै। आनन-फानन में विभाग ने संबंधित गार्ड को सस्पैंड कर मामले की जांच शुरु कर दी है। मामला वन मंडल पांवटा साहिब की भंगानी रेंज में सामने आया है। जानकारी मिलते ही डीएफओ पांवटा साहिब ऐश्वर्य राज ने भंगानी रेंज के फाॅरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा को सस्पैंड कर दिया है। साथ ही संबंधित कर्मी का हैडक्वार्टर भी बदला गया है। आगामी आदेश तक कर्मी को डीएफओ हैडक्वार्टर में लगाया गया है।


मिली जानकरी के मुताबिक वन परिक्षेत्र भंगानी रेंज की भंगानी बीट में लाखों रुपए की सरकारी लकड़ी थी, जो अब गायब है। ये लकड़ी कहाँ गई है, इसकी जांच की जा रही है।
डीएफओ इस मामले की जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि लाखों रुपए की यह सरकारी लकड़ी कहाँ और कैसे गायब हुई। लकड़ी गायब होने के मामले में कौन-कौन संलिप्त है, यह भी जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। इस मामले के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए है जिनके जवाब जांच के बाद शायद मिल जाए।