निदेशक उद्योग ने जानी सिरमौर के उद्योगपतियों की समस्याएं- ddnewsportal.com

निदेशक उद्योग ने जानी सिरमौर के उद्योगपतियों की समस्याएं- ddnewsportal.com

निदेशक उद्योग ने जानी सिरमौर के उद्योगपतियों की समस्याएं 

जल्द जिले के दौरे का आश्वासन दे गये हैं डायरेक्टर राकेश प्रजापति, बारीकी से दिक्कतें समझकर करेंगे दूर। 

निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति ने जिला सिरमौर के उद्योगपतियों की समस्याओं को जानने के लिए वर्चुअल बैठक की। इसमें जिला सिरमौर के कालाअंब और पांवटा साहिब के चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और उद्योगपति शामिल रहे। इस बैठक में उद्योगपतियों ने जिले में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने, सड़क और बिजली क्षेत्र में ढांचागत सुधार, धारा 118 में सरलीकरण, कालाअंब में ईएसआई अस्पताल का कार्य शीघ्र शुरू करवाना तथा उन औद्योगिक इकाइयों की समय सीमा 2 साल बढ़ाने की मांग की गई जो कोविड-19 काल में निर्धारित समय में अपने उद्योग स्थापित नहीं कर पाए हैं। इसके अतिरिक्त उद्योगपतियों ने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में मौजूदा उद्योगों को भी वही प्रोत्साहन प्रदान किए जाएं जो नए

उद्योगों को दिए जाते हैं। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति ने उद्योगपतियों द्वारा उठाए गए मुद्दों तथा सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सिरमौर जिले का दौरा करके बारीकी से उद्योगपतियों की समस्याओं को समझने का प्रयास करेंगे तथा मांगों को यथावत पूरा करेंगे। वीडियो कांफ्रेंस में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सिरमौर ज्ञान सिंह चौहान सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स कालाअंब से दीपक गर्ग, मनोज गर्ग, अनुज गुप्ता तथा पांवटा साहिब चेंबर ऑफ कॉमर्स से अध्यक्ष सतीश गोयल और उद्योगपति अरुण गोयल आदि शामिल हुए।