पांवटा मे शुरू होगा सशक्त नारी शान हमारी अभियान ddnewsportal.com

पांवटा मे शुरू होगा सशक्त नारी शान हमारी अभियान ddnewsportal.com

पांवटा मे शुरू होगा सशक्त नारी शान हमारी अभियान

रोटरी सखी और रोटरी क्लब के सोजन्य से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर होगी शुरूआत, सिखाये जायेंगे आत्मरक्षा के गुर।

रोटरी पांवटा सखी और रोटरी पांवटा साहिब संयुक्त रूप से "सशक्त नारी शान हमारी" अभियान के तहत लड़कियों के लिए 5-दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कल यानि सोमवार को आरंभ किया जा रहा है। रोटरी सखी की प्रधान डाॅ नीना सबलोक, रोटरी क्लब प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा, उपाध्यक्ष राकेश रेहल और एसिस्टेंट गर्वनर रोटरी क्लब हिमांशु भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रोटरी इंटरनेशनल जिला 3080

द्वारा एक परियोजना की पहल है। 11 अक्टूबर सोमवार की सायं 04:00 बजे से 06:00 बजे तक गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पांवटा साहिब में यह आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी हेडक्वार्टर सिरमौर मीनाक्षी शिरकत करेगी जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर थाना प्रभारी पांवटा साहिब अशोक चौहान मौजूद रहेंगे।