Paonta Sahib: घृत बाहती चाहंग महासभा बोली- बांगरन आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद करेगी बिरादरी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: घृत बाहती चाहंग महासभा बोली- बांगरन आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद करेगी बिरादरी
घृत बाहती चाहंग महासभा जिला सिरमौर की विशेष बैठक का आयोजन शिव मंदिर नारीवाला में अध्यक्ष नंदलाल परवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में बांगरन में आई प्राकृतिक आपदा पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिरादरी के साधन सम्पन्न लोग इस आपदा में आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे और जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए है और जिनकी गौशालाएं टूटी है उन्हें बिरादरी आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करेगी।
बैठक में मौजूद लोगों ने मौके पर ही धन एकत्रित किया व आपदा प्रभावित लोगो की सहायता के लिए सूची तैयार की गई।
बैठक में सुखराम चौधरी ने आग्रह किया कि जो किन्हीं कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके वो भी आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए। बैठक में महासभा के महासचिव राकेश मेहरालू, सुभाष चौधरी, चरणजीत सिंह, पवन चौधरी, नरेंद्र चौधरी प्रधान, सुरेखा चौधरी, त्रिशला चौधरी, रीना देवी, देवेंद्र चौधरी, शशि पाल, सुरजीत सिंह, रामप्रकाश चौधरी, रमेश चौधरी, दाता राम, जगदीश कुमार, अविनाश झाबा, रूप सिंह सहित बिरादरी के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।