Shillai: हिंदी दिवस- यंग स्पीकर्स क्लब ने NSS के सहयोग से आयोजित की भाषण प्रतियोगिता, रंजना रही फर्स्ट ddnewsportal.com
 
                                Shillai: हिंदी दिवस- यंग स्पीकर्स क्लब ने NSS के सहयोग से आयोजित की भाषण प्रतियोगिता, रंजना रही फर्स्ट

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के यंग स्पीकर्स क्लब ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर 'नैतिक मूल्यों से बिछड़ता युवा' नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। भाषण प्रतियोगिता में

बी• ए• तृतीय वर्ष की छात्रा रंजना ने प्रथम स्थान और सुहानी भंडारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बी• ए• द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुष्का तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ यंग स्पीकर्स क्लब के सदस्य प्रो• रीबा ठाकुर, प्रो• मनीषा सिंह और प्रो• यशपाल शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी) उपस्थित रहे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    