Sirmour: छोगटाली विद्यालय में आयोजित हुआ कैरियर परामर्श शिविर, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी... ddnewsportal.com

Sirmour: छोगटाली विद्यालय में आयोजित हुआ कैरियर परामर्श शिविर, दी ये महत्वपूर्ण जानकारी...
जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में दसवीं तथा +2 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भविष्य परामर्श शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में राजकीय महाविद्यालय नौहराधार से सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र अनुकूल कायथ, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी धर्म नेगी एवं सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ठाकुरेंद्र नेगी ने +2 के बाद विभिन्न विषयों के अध्ययन के बाद निजी एवं सरकारी क्षेत्र में
कैरियर के उपलब्ध विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही विद्यार्थियों के लिए नौहराधार महाविद्यालय में उपलब्ध अध्यन के विषयों की जानकारी विद्यार्थियों के साथ सांझा की। इस शिविर में परामर्शदाताओं ने मुख्य रूप से भविष्य में युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों तथा उन चुनौतियों का कैसे सामना करें जैसी विद्यार्थियों की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का भरपूर प्रयास किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर एवं समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय से पधारे सभी प्राध्यापकों का अमूल्य जानकारी के लिय आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि इस परामर्श से विद्यालय के विद्यार्थी अवश्य ही लाभान्वित होंगे। कार्यकारी प्रधानाचार्य ने इसे एक अनूठी पहल करार दिया जब महाविद्यालय के शिक्षक विद्यालय पहुंच कर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं तथा कैरियर के प्रति रुचियों को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर तथा विद्यालय के सेवानिवृत प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, सेवारत प्रवक्ता रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश कुमार, अलका भलेइक, प्रोमिला कुमारी , रामलाल ठाकुर आदि ने इन प्रयासों को ऐतिहासिक करार दिया जिससे शिक्षा के विभिन्न स्तर के संस्थान एक दूसरे के पूरक के रूप में कार्य कर रहें हैं। गौरतलब हैं कि राजकीय महाविद्यालय नौहराधार के सभी युवा तथा कर्मठ प्राध्यापक विभिन्न विद्यालयों में जा कर जहां एक और महाविद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को प्रेरित कर रहे हैं वहीं विद्यालय के बाद कैरियर के उपलब्ध विकल्पो के प्रति भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।