Paonta Sahib: बेटी है दो घर की शान, इसे मत रहने दो परेशान- डॉ नीना ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बेटी है दो घर की शान, इसे मत रहने दो परेशान- डॉ नीना
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पांँवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए डॉ नीना सबलोक ने कहा कि बेटियां हर घर की शान है और उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए। आज हर बेटी को अवसर की तलाश है। अवसर मिलते ही हर बेटी अपनी क्षमता और सामर्थ्य से आसमान की नई ऊंचाइयों को छू सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत
राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग की नारा लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग की नारा लेखन प्रतियोगिता में सोनिका ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग की नारा लेखन प्रतियोगिता में सावन ने प्रथम, आसमां ने द्वितीय, आजीविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में माधवी और सिमरन ने प्रथम स्थान तथा जसमीत और जसप्रीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीक्षा और कंचन ने प्रथम स्थान, प्रीति और गुंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दस की प्रीति ने प्रथम स्थान दीक्षा ने द्वितीय स्थान और तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सुख मन कौर और राधिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ जागरूकता रैली से हुआ। रेनू गोस्वामी ने सन फार्मा के अधिकारी और कर्मचारी डॉ
नीना सबलोक, निशा देवी, आशा देवी और अनिल के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह और अर्जुन सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने उपयोगी एवं आकर्षक पुरस्कारों के लिए सन फार्मा की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदर्भ में आज समाज को अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में सन फार्मा की डॉ नीना सबलोक, निशा देवी, आशा देवी, अनिल कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान केहर सिंह, अर्जुन सिंह तथा विद्यालय परिवार की रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, सुदेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, रेशम कौर आदि मौजूद रहे।