7 शिक्षकों को मिला सम्मान- ddnewsportal.com

7 शिक्षकों को मिला सम्मान- ddnewsportal.com

7 शिक्षकों को मिला सम्मान 

पीटीएफ ने आयोजित किया कार्यक्रम, सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की मान सम्मान के साथ करते हैं विदाई

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब द्वारा शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भाटिया पैलेस में किया गया। शिक्षा खंड पांवटा साहिब के समस्त प्राथमिक शिक्षकों के सहयोग से आयोजित इस सम्मान समारोह में 7 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग में कई

वर्षों तक उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इन्हें सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों में नरेश कुमारी सेवानिवृत्त जेबीटी, अरुण प्रभा सेवानिवृत्त जेबीटी, हिम सुषमा सेवानिवृत्त जेबीटी, ज्ञानचंद जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा -2, सुरेंद्र सिंह जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोरखुवाला,  शीला कुमारी जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला अजौली और निर्मल थपलियाल जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला किशनपुरा शामिल हैं। सर्वप्रथम राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पांवटा साहिब के अध्यक्ष पूर्ण तोमर ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों एवं उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।  पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा शिक्षकों को शाॅल- लोई , स्मृति चिन्ह, उपहार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। मंच का संचालन संघ के

 महासचिव गोपाल चंद ने किया। वरिष्ठ सी एच टी रामपाल ने शिक्षकों के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला। अंत में पी टी एफ पांवटा साहिब की उपाध्यक्ष सिमरत अरोड़ा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राज्य के उपाध्यक्ष रामपाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज, महिला विंग जिला सिरमौर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मलकीत चौधरी, कोषाध्यक्ष रचना यादव, प्रेमपाल, रमेश कुमार, रक्षा ठाकुर, अंजना महेश्वरी, संतराम, परनीत कौर, रूप सिंह,  राजकुमार चौधरी, प्रताप तोमर, प्रदीप सिंह, रविंद्र पाल, चंद्रमणि शर्मा, बूटी नाथ, रामलाल हांडा, सीमा खोसला, रंजना, एस.एन.उपरेती, देवेंद्र चौधरी, डॉक्टर बी डी भारद्वाज, सुनील चौधरी और धारेश्वर सैनी आदि पदाधिकारी, शिक्षक एवं अतिथि मौजूद रहे।