नंबरदारों को हर तीन माह मे दिया जाये मानदेय भत्ता ddnewsportal.com
नंबरदारों को हर तीन माह मे दिया जाये मानदेय भत्ता
नंबरदार महासंघ सिरमौर ने बैठक के बाद राजस्व अधिकारी को ज्ञापन देकर उठाई मांग
सिरमौर नंबरदार महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश नंबरदार महासंघ के उप प्रधान मंजूर अली मलिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के बाद अपनी मांगों का
एक ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी जिला सिरमौर को दिया गया। जिसमें जिला सिरमौर के नंबरदारो को हर महीने या 3 महीने के बाद मानदेय भत्ता दिया जाने की मांग की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश नंबरदार महासंघ के उपप्रधान मंजूर अली मलिक, जिला सिरमौर के प्रधान जगदीश शर्मा, नाहन
तहसील के प्रधान हंस राज चौधरी, पांवटा साहिब तहसील के प्रधान शमशेर अली, सराहां के प्रधान भूप सिंह ठाकुर, नंम्बरदार जसमेर सिंह, गुरबख्श सिंह, नवीन सैनी, तेजवीर सिंह, भीम दत, नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार और नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।