Shillai News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने की गमलो तथा पौधों की गुड़ाई एवं सिंचाई ddnewsportal.com

Shillai News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने की गमलो तथा पौधों की गुड़ाई एवं सिंचाई ddnewsportal.com

Shillai News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने की गमलो तथा पौधों की गुड़ाई एवं सिंचाई

गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 के विशिष्ट सप्त दिवसीय शिविर के पांचवे दिन  के तहत संगठन ने दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया।


पहले सत्र में, स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा तथा सुजाता खमन के नेतृत्व में गमलो तथा पौधों की गुड़ाई एवं सिंचाई की, इसके अलावा कैलाथ गांव से लाई गई खाद का प्रयोग पौधों की बेहतर वृद्धि के लिए किया गया।  


दूसरे सत्र में, सामाजिक मुद्दों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया आयोजन किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन प्रोग्राम ऑफिसर तथा सहायक आचार्य यशपाल शर्मा ने व्याख्यान में, धर्म, जाति भेदभाव जैसे मुद्दों पर चर्चा की। हमारे वक्ता ने इन मुद्दों के प्रभावों को समझाने के लिए विभिन्न उदाहरणों का उपयोग किया और समाज में इन मुद्दों को दूर करने के लिए आवश्यक कदमों पर प्रकाश डाला। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।