Paonta Sahib: डिवाइन विजडम स्कूल माजरा में हुआ स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस का आयोजन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डिवाइन विजडम स्कूल माजरा में हुआ स्टूडेंट्स लेड कांफ्रेंस का आयोजन
वर्तमान संदर्भ में शिक्षा रटन्त प्रणाली पर आधारित न होकर क्रियान्वयन पर आधारित है ताकि विद्यार्थी ने जो कुछ सीखा है वह बेझिझक सबके समक्ष प्रकट कर सके। छात्र नेतृत्व सम्मेलन (SLC) भी शिक्षा को ऐसा ही मंच प्रदान करता है। डिवाइन
विज़डम स्कूल माजरा में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी SLC का सफल आयोजन किया गया जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्रों ने प्रत्येक विषय का एक छोटा-सा प्रकरण लेकर उसे शिक्षण सामग्री की सहायता से रोचक ढंग से पढ़ाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के भीतर
आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता के गुण को उभारकर उनकी विषय के प्रति समझ का आकलन करना था। अतिथि के रूप में आए परिजनों ने विद्यार्थियों की इस गतिविधि की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नीरज गोयल , निर्देशिका एकता गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने अध्यापकों और विद्यार्थियों को उनके सफल प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दीं।