Paonta Sahib: नेशनल वाॅलीबॉल गेम्स में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी वाई सुब्बा राव, आयोजन व्यवस्था से खुश ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नेशनल वाॅलीबॉल गेम्स में पहुंचे अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी वाई सुब्बा राव, आयोजन व्यवस्था से खुश

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्त्ववधान तथा विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक पीएम श्री बॉयज रा व मा विद्यालय पाँवटा साहिब जिला सिरमौर (हि.प्र.) में अंडर-14 बाॅयज नेशनल वाॅलीबॉल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन को वाई सुब्बा राव की उपस्थिति ने ऐतिहासिक बना दिया। येज्जू सुब्बा राव (Yejju Subba Rao) एक पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और वर्तमान में सहायक कोच है। इनका जन्म: 3 अगस्त 1981 को नेल्लोर, आंध्र प्रदेश में हुआ। 6 फुट 10 इंच लम्बाई का फायदा उठाते हुए उन्होंने 1996 में वॉलीबॉल खेलना शुरू किया और 1998 में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए। उन्होंने 12 साल तक भारतीय टीम के लिए खेला और कई मौकों पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।

2003 एशियाई चैम्पियनशिप में "सबसे मूल्यवान खिलाड़ी" (Most Valuable Player)। 2003 एशियाई चैम्पियनशिप में "सर्वश्रेष्ठ स्पाइकर" और "सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर"।
2005 एशियाई चैम्पियनशिप में "सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर" रह चुके है। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्रों की राष्ट्रीय वॉली वॉल प्रतियोगिता में पधार कर विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों से खेलों के आयोजन एवं सुख सुविधाओं से संबंधित चर्चा की तथा इस सफल आयोजन हेतु विद्यालय शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश

तथा स्थानीय विद्यालय की भरपूर प्रशंसा की तथा आश्वत किया कि आगामी दिनों में भी वह विद्यार्थियों के हौंसला अफजाई हेतु उपस्थित रहेंगे। यहाँ पधारने पर शिक्षा निदेशालय की ओर से अतिरिक्त शारीरिक शिक्षा अजय पांटा, तकनीकी अधिकारी सुनील शर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर, समस्त खेल प्रशिक्षकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।