Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री दडी़ साहिब बहेड़ेवाला-भुंगरनी में शहीदी समागम और सालाना मीठी याद पर हुए ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: गुरुद्वारा श्री दडी़ साहिब बहेड़ेवाला-भुंगरनी में शहीदी समागम और सालाना मीठी याद पर हुए ये कार्यक्रम...
माता गुजर कौर जी और साहबजादों का सालाना शहीदी समागम तथा संत सुंदर सिंह, संत बिशन सिंह जी की सालाना मीठी याद गुरुद्वारा श्री दडी़ साहिब बहेड़ेवाला-भुंगरनी में रविवार को श्रद्धा और सत्कार के साथ मनाई गई।
जैसा कि सिख जगत में शहीदी पर्व चल रहा है उसी कड़ी में चार साहबजादों और माता गुजर कौर जी की तथा साथ संत सुंदर सिंह और संत भीषण सिंह जी की सालाना मीठी याद को मनाते हुए गुरुद्वारा श्री दडी़ साहिब में 25 तारीख से चल रहे लड़ीवार अखंड पाठ साहब के सुबह भोग डाले गए। उसके बाद 10:00 बजे से गुरुद्वारा प्रांगण में कीर्तन दरबार सजाया गया।
प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा दडी़ साहिब जी के प्रधान सरदार भूपिंद्र सिंह जैलदार ने बताया कि कीर्तन दरबार में पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे इस अवसर पर पहुंचे, जिसमें विशेष तौर पर दरबार श्री अमृतसर साहिब से भाई सतनाम सिंह कोहाड़का, भाई चरणजीत सिंह जलमाना करनाल से, पाँवटा साहिब से कथावाचक भाई निशान सिंह ने तथा एसजीपीसी के प्रचारक भाई परमजीत सिंह ने कथा द्वारा हाजिरी भरी। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों ने भी अपनी धार्मिक कविताओं का संगत को श्रवण करवाया और गुरु का लंगर अटूट वरताया गया।
इसके अलावा चंद्रा हॉस्पिटल पाँवटा साहिब के द्वारा निशुल्क जांच और दवाइयां का शिविर, यूथ फाउंडेशन द्वारा रक्तदान का शिविर और बच्चों के सिख इतिहास के बारे में लिखित परीक्षा भी करवाई गई। जिसमें सभी परीक्षार्थियों को पुरस्कार और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को नकद पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर पाँवटा साहिब के गणमान्य व्यक्ति जिनमें नरेंद्रपाल सिंह सहोता, अनिंद्र सिंह नाॅटी, अवनीत सिंह लांबा और अनिल सैनी आदि ने भी माथा टेका। इस अवसर पर पाँवटा साहिब की संगत के साथ-साथ देहरादून, डोईवाला, यमुनानगर आदि की संगत भी बड़ी गिनती में पहुंची। प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री दड़ी साहिब के प्रधान स. भूपिंद्र सिंह जैलदार ने आई हुई सारी संगत का पूरी प्रबंधक कमेटी की तरफ से धन्यवाद किया।