Shillai: 1905 कांगड़ा भूकंप की यादें होंगी ताजा, 120वीं वर्षगांठ पर होगा जागरुकता कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Shillai: 1905 कांगड़ा भूकंप की यादें होंगी ताजा, 120वीं वर्षगांठ पर होगा जागरुकता कार्यक्रम...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1, 2 ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नाहन और उप मंडलाधिकारी शिलाई के दिशा निर्देश अनुसार 4 अप्रैल, 2025 को 1905 के कांगड़ा भूकंप की 120वीं
वर्षगांठ को आपदा जागरूकता दिवस के रूप में मनाने से पूर्व छात्र सहभागिता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुजाता खमन की उपस्थिति में सहायक आचार्य यशपाल शर्मा ने स्वयंसेवकों को बताया कि किस प्रकार भूकंप आपदा पूर्वाभ्यास भूकंप से होने वाली क्षति को कम कर सकता है, भूकंप के दौरान बचाव के क्या उपाय हो सकते हैं और इस
आपदा के बाद बचाव तथा राहत कार्य को कैसे अंजाम दिया जा सकता है। छात्रों ने कार्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय को आपदा प्रबंधन की तैयारी के बारे में शिक्षित करना और स्थानीय स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनीकरण को बढ़ावा देना था।