Sirmour: सराज बाढ़ प्रभावितों को हाटी समिति ने भेजी 5 लाख रुपए की मदद, अब न करें कोई यूनिट कलेक्शन: शास्त्री ddnewsportal.com

Sirmour: सराज बाढ़ प्रभावितों को हाटी समिति ने भेजी 5 लाख रुपए की मदद, अब न करें कोई यूनिट कलेक्शन: शास्त्री
बाढ़ से जूझ रहे मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के लिए हाटी केंद्रीय समिति ने भी नकद राशि भेजकर मदद को हाथ बढ़ाए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए समिति के केंद्रीय महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ सदस्यों का सुझाव था कि इस समय पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में बाढ़ और अतिवृष्टि से सबसे अधिक नुक्सान हुआ है। जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय को जनजाति का संवैधानिक अधिकार दिलाने में जो सहयोग किया है उसका बदला तो हम नहीं चुका सकते लेकिन इस संकट की घड़ी में उनके विधानसभा क्षेत्र सराज में आपदाग्रस्त लोगों के लिए कुछ आर्थिक मदद भेजनी चाहिए।
इसी उद्देश्य से हाटी समिति ने सभी यूनिटों से आर्थिक मदद जुटाने का आह्वान किया था। जिसके लिए अनेक सदस्यों ने व्यक्तिगत और सामूहिक तौर पर बहुत सराहनीय प्रयास करते हुए तीन दिनों में कुल पांच लाख रुपए की नकद राशि एकत्र की है। आज उस पवित्र धनराशि को जयराम ठाकुर के माध्यम से आपदाग्रस्त लोगों को देने के लिए हाटी समिति का एक शिष्टमंडल उनके विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग गांव में पहुंचा और पांच लाख रुपए की सहायता राशि जयराम ठाकुर को भेंट की। शिष्टमंडल में केंद्रीय हाटी समिति, पाँवटा, संगड़ाह, राजगढ़ तथा शिमला हाटी यूनिटों के सदस्य भी शामिल हुए। साथ ही पूर्व विधायक बलदेव तोमर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। श्री शास्त्री ने कहा कि सभी यूनिटों के सदस्यों से आग्रह है कि अब आपदा राहत के नाम से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाए।