Paonta Sahib: नव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आज से ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आज से
नगर परिक्रमा व निशान यात्रा बद्रीपुर से शुरू होकर पंहुचेगी गीता भवन मंदिर, एक सप्ताह तक भव्य आयोजन में इन संस्थाओं का भी सहयोग...
पावंटा साहिब में नव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव आज से शुरू हो गया है। यह आयोजन सनातन धर्म सभा के द्वारा संचालित गीता भवन मंदिर में 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी शहरवासियों को निमंत्रण दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 19 जनवरी को सुबह आठ बजे यमुना घाट पर नव मूर्तियों का अभिषेक व हवन करने के बाद नगर परिक्रमा व निशान यात्रा शुरू हुई जो बद्रीपुर शिव मंदिर से होकर गीता भवन मंदिर तक आएगी।
20 जनवरी से 25 जनवरी तक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रहेगा जिसमें नव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन सुबह आठ बजे से शुरुआत होगा जबकि सांय की आरती होगी। वहीं गुरुवार 26
जनवरी को साढ़े 9 बजे हवन शुरु करने के साथ भव्य संकीर्तन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी। गोर हो कि नवनिर्मित गीता भवन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संकीर्तन महोत्सव का आयोजन भी करवाया जा रहा है। शिवलिंग और शिव परिवार, हनुमान जी,
लक्ष्मी नारायण जी, दुर्गा माता, राम दरबार, राधा कृष्ण और खाटू श्याम बाबा जी नव ग्रह ये मूर्तियां स्थापित होगी। पूरे कार्यक्रम का संचालन सनातन धर्म सभा की देखरेख में किया जा रहा है।
मंदिर भवन का निर्माण अभी तक तकरीबन 3 करोड़ तक हो चुका है, जिसमें मध्यम वर्ग के लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की
गयी है। इतना ही नही यहाँ एक हाल भी बना है जिसमें कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। सनातन धर्मा सभा के सदस्यों में प्रधान राजेंद्र अग्रवाल, अनिल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मयंक महावर, अजय संसरवाल, नीरज गुप्ता, अजय मंगल, मुकेश गुप्ता, राकेश कश्यप, गर्वित गुप्ता, मयंक सिंघल, नीरज गुप्ता आदि कार्यक्रम का संचालन करेंगे।