जिला मे गेंहू खरीद का 10 हजार क्विंटल आंकड़ा पार- ddnewsportal.com

जिला मे गेंहू खरीद का 10 हजार क्विंटल आंकड़ा पार- ddnewsportal.com

जिला मे गेंहू खरीद का 10 हजार क्विंटल आंकड़ा पार

14 दिनों मे सिरमौर के 278 किसानों ने बेचा 2 करोड़ रूपये से अधिक की गंदम, कोरोना काल मे एफसीआई और मंडी समीति के प्रयास ला रहे रंग

सिरमौर जिला मे गेंहू खरीद केंद्र स्थापित हुए अभी आधा माह भी नही हुआ है और किसान दो करोड़ रूपये से अधिक की गेंहू बेच चुके हैं। एफसीआई और मंडी समीति के प्रयास रंग दा रहे हैं। जिला मे पांवटा साहिब और कालाअंब मे एफसीआई के पास गेंहू खरीद का आंकड़ा 10 हजार क्विंटल पार कर गया है और खरीद अभी जारी है। इसमे अकैले पांवटा साहिब के केंद्र

से 9820 क्विंटल कनक की खरीद हो चुकी है। जबकि कालाअंब मे मात्र 412 क्विंटल गेंहू पंहुची है। जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल तक जिला के 278 किसान एफसीआई के पास 2 करोड़ 02 लाख 10 हजार 175 रूपये की गेंहू बेच चुके हैं। यह गेंहू 15 अप्रैल से खरीदी जा रही है। जिसके दाम 1975 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। पांवटा साहिब के 265 किसानों ने अभी तक अपनी गेंहू बेची है। जबकि कालाअंब मे 13 किसान अपनी गेंहू बेच चुके है। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि किसान सिस्टम से गेंहू बेचने को ला रहे हैं जिससे व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि कोरोना काल मे किसानों को कोई दिक्कत न आए। एफसीआई द्वारा गेंहू की पेमेंट सीधे किसानों के खातों मे की जा रही है। गोर हो कि गत वर्ष सिरमौर मे करीब 23 हजार क्विंटल गेंहू की खरीद हुई थी। इस बार भी यह आंकड़ा छूं सकता है।