पांवटा साहिब क्षेत्र से क्यों इकट्ठे हुए 50 हजार रूपये ddnewsportal.com

पांवटा साहिब क्षेत्र से क्यों इकट्ठे हुए 50 हजार रूपये ddnewsportal.com

पांवटा साहिब क्षेत्र से क्यों इकट्ठे हुए 50 हजार रूपये

मदद लेकर दिल्ली निकले पांवटा के किसान, हिमाचल किसान सभा की अगुवाई मे निकला एक और जत्था, 

आंदोलन कर रहे किसानों की सहायता को ले गये कैश सहित खाद्य सामग्री

पांवटा साहिब से किसानों का एक बड़ा जत्था फिर दिल्ली किसान आंदोलन मे शामिल होने के लिए निकला। इस बार इस जत्थे मे 52 किसान निकले हैं और साथ मे किसानों द्वारा एकत्रित की गई पैसों और राशन की मदद भी ले गये है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को हिमाचल किसान सभा सिरमौर के सचिव गुरविंद्र सिंह की अगुवाई मे पांवटा साहिब के गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब मे मत्था टेकने के बाद दिल्ली के लिए निकला। यह जत्था पांवटा साहिब के किसानों द्वारा एकत्रित किये गये लगभग 50 हजार रूपये की राशि सहित १० किवंटल चावल, 2 बोरी चीनी, भारी मात्रा मे ब्रेड और बिस्कुट, दालें, गुड और लगभग 3 क्विंटल शक्कर को साथ ले गया है। जो आंदोलन

कर रहे किसानों के काम आएगा। इस जत्थे मे गुरविंद्र सिंह सहित तरसेम सिंह, बलवीर सिंह, हरबंस सिंह, जीत सिंह, सतनाम सिंह, रजिंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह,  त्रिलोचन सिंह,  बाबा दीप सिंह, मनजीत सिंह, हरभजन सिंह, गुरपाल सिंह, रविंद्र सिंह, वरियाम सिंह आदि शामिल है।