तभी देंगे वोट....... 08 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

तभी देंगे वोट.......  08 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

तभी देंगे वोट.......

08 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

CDS बिपिन रावत अलविदा, जयसिंहपुर को सौगातें, कांग्रेस पर बरसे CM, ड्रोन से ब्लड, पीसमील को समर्थन, बिजली संशोधन बिल का विरोध, संसद मे सिरमौर, BDC चेयरमैन बोले, काॅलेज मे बूढ़ी दिवाली, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि।


स्थानीय (सिरमौर)

1- हक नही तो वोट भी नही....... 3 लाख लोगों के हक की आवाज उठाएं सिरमौर के मंत्री-विधायक।

जिला सिरमौर की पांच मे से चार विधानसभाओं के करीब तीन लाख लोगों की लंबित हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर अब क्षेत्र का युवा सिरमौर जिला के मंत्री और विधायकों को घेरने की रणनीति बनाने लगा है। आज तक वोट बैंक के लिए इस्तेमाल हुए हाटी अब नेताओं को दो टूक कह रहे हैं कि यदि इस बार चुनाव से पहले उनकी मांग पूरी हुई तो अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधि को वोट भी नही दिये जायेंगे। शिमला मे जारी प्रेस बयान में युवा विकास मंच ने जिला सिरमौर के सभी चुने हुए विधायकों से गिरिपार के तीन लाख लोगों के हक की आवाज को विधान सभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के समक्ष उठाने की मांग की है। मंच का कहना है कि सिरमौर

जिला के सभी विधायक एकजुट होकर पांच दशकों से लटकी उक्त मांग सरकार के सामने उठाए और राज्य सरकार से मांग करें कि इस मुद्दे को शीघ्र ही केंद्र सरकार से हल करवाएं। मंच के पदाधिकारी प्रदीप सिंह सिंगटा, श्याम सिंह चौहान, अतर सिंह तोमर, विपिन पुंडीर, ओमप्रकाश शर्मा, खजान सिंह ठाकुर, कपिल कपूर, सुनील ठाकुर आदि ने कहा कि पांवटा के विधायक और हिमाचल सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, रेणुका के विधायक विनय कुमार तथा नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल जैसे सभी नेताओ को तीन लाख लोगों की आवाज को विधानसभा में उठाना चाहिए। ताकि जनता की चिरकालिक मांग पूरी हो सके। मंच ने गिरिपार की समस्त जनता से भी आह्वान किया है जो नेता विधानसभा और लोकसभा में तीन लाख हाटी समुदाय के लोगों की आवाज को नही उठा रहे है, उन सभी नेताओं को आगामी चुनावों में वोट न दे। ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार रहे। वोट बैंक के लिए जनता का इस्तेमाल अब नही होगा। अब आर-पार की लड़ाई अपने हक के लिए लड़ी जाएगी। 

2- पांवटा: जिंदादिली की मिसाल विकास बंसल नही रहे।

पावंटा साहिब के जिंदादिली की मिसाल युवा कारोबारी विकास बंसल अब हमारे बीच नही रहे। लंबी बीमारी के बाद कल शाम उन्होंने संसार छोड़ दिया। हंसमुख स्वभाव के धनी विकास बंसल का जाना हर किसी को दुखी कर गया। वह किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और सप्ताह मे दो से तीन बार डायलिसिस करवाते थे। बावजूद इसके उनमे जीने का जज्बा बरकरार था जिसका बड़ा उदाहरण गत वर्ष बिना होस्पिटलाईज के मात्र 5 दिन मे कोरोना को मात देना भी शामिल है। दरअसल, कुछ वर्ष पूर्व विकास बंसल को किडनी की बीमारी हुई। बावजूद इसके वह अपने लोकमित्र केंद्र मे लोंगों को हर समय सेवा देने के लिए मौजूद रहते थे। उनकी कार्य शैली और लोगों की समस्या को दूर करने की क्षमता के कारण ही उन्हे करीब पांच वर्ष पूर्व दिल्ली मे बेस्ट सर्विस का अवार्ड भी मिला था। जब हालत ज्यादा खराब होने

लगी तो उनकी पत्नी ने लोकमित्र केंद्र को संभावना शुरू किया। धीरे धीरे विकास बंसल की दोनो किडनियों ने जवाब दे दिया। और सप्ताह मे तीन दिन डायलिसिस होने लगा। इसके बावजूद भी विकास बंसल के माथे पर शिकन तक देखने को नही मिलती थी। वह हर समय खुश रहते थे। हालांकि आख़िरकार इस जंग मे मौत ने बाजी मार ली और युवा कारोबारी को इस संसार से छीन लिया। देश दिनेश न्यूज़ पोर्टल विकास बंसल के निधन पर दुख प्रकट कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है तथा परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। 

3- वाह! बेडौली-मक्की की रोटी-मूड़ा-हलवा-खीर व पटांडे से महका काॅलेज कैंपस।

पांवटा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सिरमौर जिले का पारंपरिक त्यौहार बूढ़ी दिवाली धूम-धाम से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा खुले बरामदे में पारंपरिक भोजन बेडौली, साग, मक्की की रोटी, मूडा, हलवा, खीर व पटांडे की पारंपरिक वेषभूषा पहनकर प्रदर्शनी लगाई गई। स्वंयसेवकों के 10 समूहों के बीच इन

प्रदर्शनियों की प्रतियोगिता रखी गयी थी। जिसमे ग्रुप नंबर दो ने  प्रथम स्थान, ग्रुप नंबर पांच ने द्वितीय स्थान, ग्रुप नंबर सात ने तृतीय स्थान और ग्रुप नंबर नौ ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अच्छर सिंह, करुणा, दीपिका, अंजलि, प्राची, काजल, आशिक,  इत्यादि  स्वयंसेवकों ने मिलकर महाविद्यालय में पारंपरिक एवम स्वादिष्ट भोजन बेडौली बनाई और सभी स्टाफ मेंबर्स सदस्यों व विद्यार्थियों के बीच में बांटी। इस अवसर पर डॉक्टर मोहन सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अपने संबोधन में डॉ मोहन चौहान ने बूढ़ी दिवाली के विषय अपने विचार रखे व सभी विद्यार्थियों को अपने पारंपरिक व्यंजनों वेशभूषा व संस्कारों के प्रति आदर भाव रखने का आह्वान

किया। डॉ किरण बाला ने भी इस अवसर पर बूढ़ी दिवाली के विषय पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों दी। उन्होंने बूढ़ी दिवाली के अवसर पर विभिन्न प्रकार के पकवानों, ठोंडा नृत्य व रीती रिवाजों पर प्रकाश डाला। अवंतिका और समीर ने मंच संचालन कर समा बांधा। अंत में सभी स्टाफ सदस्य स्वयंसेवकों एवम अन्य विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी लगाकर बूढ़ी दिवाली को पारंपरिक तरीके से मनाया। प्रो० रीना चौहान ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर मोहन सिंह चौहान, डॉक्टर विवेक नेगी, डॉ० राजेश त्रेहन, डॉक्टर सुनील, प्रोफेसर रीना चौहान, प्रोफेसर रिंकू अग्रवाल, डॉक्टर उषा जोशी, डॉ नेहा मिश्रा, प्रोफेसर रेनू, प्रोफेसर जयचंद शर्मा, प्रोफेसर सुशील तोमर, कार्यालय अध्यक्ष नरेश बत्रा, जसमेर  सिंह इत्यादि स्टाफ सदस्य एवं एनएसएस स्वंयसेवक मौजूद रहे।

4- बीडीसी अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष खोली अधिकारियों की कार्यशैली की पोल, सदस्यों को सम्मान न मिलने पर जताया रोश।

भाजपा सरकार मे भाजपा के ही छन प्रतिनिधि खुश नही नजर आ रहे। इसका एक प्रमाण बुधवार को पांवटा साहिब के बीडीओ कार्यालय मे उस समय भी देखने को मिला जब बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष ही बीडीसी सदस्यों की अनदेखी और अधिकारियों द्वारा सुनवाई न करने पर रोश प्रकट किया। दरअसल, आज बीडीओ कार्यालय सभागार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब के बीडीसी सदस्यों और अधिकारियों की बैठक की बैठक ली। इस दौरान उर्जा मंत्री ने कहा कि अधिकारी बीडीसी सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि बीडीसी सदस्यों के साथ कम से कम त्रैमासिक आधार पर बैठक का आयोजन किया जाए। ताकि उनकी समस्याओं का समाधान समय पर किया

जा सके। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि पंचायतों में बीडीसी सदस्यों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई जाए और उन्हें उचित मान सम्मान दिया जाए। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इससे पूर्व बीडीसी के अध्यक्ष हितेंद्र कुमार ने बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में बीडीसी सदस्यों का दुखड़ा रोते हुए कहा कि अधिकारी बीडीसी सदस्यों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि लगातार बीडीसी सदस्यों की शिकायतें मिल रही हैं कि अधिकारी उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों का यही रवैया रहा तो वे खुद बीडीसी सदस्यों के साथ दरियों पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने से भी नही चूकेंगे। क्योंकि वह बीडीसी के अध्यक्ष है इसलिए वह सभी सदस्यों के सम्मान की बात रखेंगे और उनकी सुनवाई सुनिश्चित करवाने की मांग करेंगे। 

5- ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में पंचायत समिति पांवटा की त्रैमासिक बैठक हुई आयोजित।
  
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पंचायत समिति पांवटा की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी पंचायतों में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी गई, जिनका निराकरण करने के लिए ऊर्जा मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा के उपरांत समाधान भी किया। जिन समस्याओं का समाधान बैठक के दौरान नहीं हो पाया, उन समस्याओं का जल्द निराकरण करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा पंचायतों में उनके बैठने की व्यवस्था बारे मामले को उठाया गया, जिस पर संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने खंड विकास अधिकारी पांवटा साहिब को आदेश दिए कि सभी पंचायतों को लिखित आदेश जारी किए जाएं कि हर पंचायत घर में पंचायत समिति के सदस्यों तथा जिला परिषद के सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विकास खंड अधिकारी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर इसका निरीक्षण भी किया जाए। बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं का निपटारा शीघ्र-अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए गए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शी सरकार है जहां हर व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर अपने खाते में पा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को 50 करोड़ और जहाँ ज़्यादा समस्या है वहां 100 करोड़ रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इस के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर घर में पीने के पानी का नल होना

चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य जल जीवन मिशन में प्रथम स्थान पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में नए कनेक्शन के लिए पैसे जमा करवाने के उपरांत कनेक्शन के लिए समय अवधि तय कर दी जाती है तथा तय समय सीमा पर कनेक्शन न लगने पर संबंधित अधिकारियों को पेनल्टी लगायी जाती है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को गाँव-गाँव शिविर लगाने को कहा ताकि इस प्रकार की जानकारी तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाया जा सके जिससे पात्र लाभार्थियों को इनका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपमंडल अधिकरी विवेक महाजन, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएल चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग जगबिर वर्मा, डीएफओ कुनाल अंग्रिश, कार्यकारी खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रकाश जोशी सहित पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एपीएमसी अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष रमेश तोमर, सभी पंचायत समिति सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

6- सेंटर स्कूल की मांग संसद मे रखने पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र ने जताया एमपी सुरेश कश्यप का आभार।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र पिछले 4 वर्षों से जिला सिरमौर के राजबन में बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय को पुनः शुरू करने के लिए हर मंच पर आवाज को बुलंद करता रहा। जिला सिरमौर के राजबन में 2002 से पूर्व में केंद्रीय विद्यालय हुआ करता था जिसके अंतर्गत यहां पर 35 कमरों का भवन और दो खेल के मैदान आते थे। लेकिन किसी कारणवश 2002 में यह केंद्रीय विद्यालय बंद हो गया था। वर्तमान में इस भवन में एक निजी कॉलेज चल रहा है। संगठन ने इस केंद्रीय विद्यालयों को खुलवाने हेतु संबंधित विभागों से सालों से पत्राचार किया है लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई सार्थक प्रगति देखने को नहीं मिली लेकिन आज जिस तरह लोकसभा में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप द्वारा केंद्रीय विद्यालय के मुद्दे

को उजागर किया गया। इससे जिले के केंद्रीय कर्मचारियों और उनके आश्रितों को नई उम्मीद दिखाई देने लगी है। आज सांसद सुरेश कश्यप ने इस मांग को लोकसभा में सरकार के समक्ष रखा और सरकार से आग्रह किया कि हिमाचल के इस दूरदराज व दुर्गम जिले में केंद्रीय विद्यालय को शीघ्र अति शीघ्र पुनः शुरू किया जाए। ताकि जिले के केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके और जिले के विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में सुधार हो सके। संगठन ने सांसद बहुत सराहनीय कार्य किया है। हमें कभी भी अपने शहीद जवानों और उनकी वीरनारियों को नहीं भूलना चाहिए। केंद्रीय विद्यालय की मांग को लोकसभा में पुरजोर ढंग से उठाने के लिए सांसद सुरेश कश्यप स्थानीय लोगों ने बहुत सराहना की है। जिला सिरमौर के भूतपूर्व सैनिकों व वीरनारियों तथा केंद्रीय कर्मचारियों ने सांसद सुरेश कश्यप सिरमौर के राजबन में केंद्रीय विद्यालय को पुनः शुरू करने की लंबित मांग को सरकार और लोकसभा के समक्ष उठाने पर सांसद का आभार व्यक्त किया है। 

क्राईम/एक्सीडेंट 

7- पांवटा साहिब में दो लोगों से लगभग 900 ग्राम चरस बरामद।

पांवटा साहिब मे पुलिस की नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। अब पुलिस उपमंडल के पुरुवाला थाना क्षेत्र व पांवटा थाना क्षेत्र के तहत दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने दो तस्करों को करीब 900 ग्राम चरस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले मे राकेश कुमार, उमेश कुमार, जय प्रकाश टीम SIU कार्यालय नाहन को सूचना मिली कि गांव गात्तू के पीछे ऊपर पहाडी पर एक भेड-बकरी पालक का डेरा अस्थाई रुप से जंगल में रुका हुआ है। जिसमें एक युवक रोबिन (19) पुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्वाल जिला उतरकाशी उतराखण्ड, दो दिन पहले उतराखण्ड से डेरा में रहने व काम करने आया है। ये युवक अपने साथ बिक्री करने के लिये चरस लेकर आया है व चोरी छिपे स्थानीय इलाके में युवाओं को चरस बेचने का काम कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल रात 1.30 बजे के करीब भेड़ पालकों के

डेरे में छापामारी की। इस दौरान जंगल के बीच खुले स्थान पर आग जलाकर पांच-छह लोग आग के चारो तरफ बैठे हुये थे। जिनमें रोबिन (19) सुपुत्र गुरदयाल निवासी गांव ग्वाला जिला उतरकाशी उतराखण्ड मौजूद था। जब रोबिन के पिठठु बैग की तलाशी ली गई तो बैग के अन्दर एक पारदर्शी लिफाफा (पोलीथीन) के अन्दर बत्तीनुमा काले रंग का मादक पदार्थ चरस पाया गया। जिसका वजन 826 ग्राम था। 
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम में बिरमपाल, PSI य़ादेश कुमार, ओमप्रकाश आदि करीब 8 बजे रात बस स्टैड पांवटा साहिब गश्त करते हुए पहुंचे। इस दौरान वहां पर एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर एक दम से बस HP71-5968 के पीछे छुप गया। जिसने अपनी पीठ पर एक काला बैग उठाया हुआ था। जब उस व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम समीन्द्र पाल सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी जिला होशियारपुर, पंजाब बताया। जब उसके पिट्ठु बैग की तलाशी ली गई तो बैग के बीच वाली बड़ी जेब से कपडों के बीच मे एक सफेद दुधिया पोलीथीन का लिफाफा लिपटा हुआ बरामद हुआ। जिसे खोलकर चैक किय़ा गया तो उस लिफाफा के अन्दर से काले-भुरे रंग का बत्तीनुमा पदार्थ पाया गया। जिसका वजन 60.97 ग्राम पाया गया। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले मे आगामी कारवाई की जा रही है। 

8- अवैध खनन करते चार ट्रेक्टर पकड़े,  वन-खनन विभाग की कारवाई मे 30 हजार जुर्माना...

पांवटा साहिब की नदियों मे लगातार अवैध खनन की शिकायत पर वन व खनन विभाग ने शिकंजा कसते हुए चार ट्रेक्टर को सीज कर 30 हजार रूपये जुर्माना वसूला है। दोनों विभागों के टीम ने संयुक्त कारवाई को अंजाम दिया।

कारवाई के दौरान पुलिस टीम ने भूपपुर क्षेत्र में अवैध खनन में जीते 4 वाहन दबोचे और चालकों ने 30 हजार जुर्माना वसूला। कारवाई के दौरान वन विभाग के बीओ सुमन्त, वन रक्षक दीपराम, सुरजीत, वनकर्मी कीर्तन व माईनिंग विभाग के ईंस्पेक्टर संजीव कुमार, माईनिंग गार्ड विकेश, राजेश, मुकेश मौजूद रहे। जिला खनन अधिकारी सिरमौर ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। 

(हिमाचल)

1- जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र को 144 करोड़ रुपये की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला की जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 144 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। इसके उपरान्त चैगान मैदान जयसिंहपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जयसिंहपुर में जल शक्ति विभाग मण्डल और खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचरूखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरोन्नत करने, गांदर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, ग्राम पंचायत लाहडू में पशु औषधालय स्थापित करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ततेहल में विज्ञान संकाय की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेटा में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने, लोक निर्माण विभाग के जयसिंहपुर स्थित

विश्राम गृह में चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण और राजकीय बहुतनीकी महाविद्यालय तलवाड़ में दो नए ट्रेड शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में सब डिपो के स्थान पर हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम का डिपो शीघ्र ही खोल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए जल जीवन मिशन के माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को नल से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और निरन्तर प्रयासों से हिमाचल प्रदेश इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस विधानसभा क्षेत्र में एक पुल तक का निर्माण नहीं किया जा सका जबकि वर्तमान सरकार ने अपने लगभग चार वर्ष के कार्यालय में इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नए पुलों का निर्माण किया है।

2- कांग्रेस ने कोरोना में भी की राजनीति: जयराम 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी जैसे संवेदनशील मामले पर भी केवल राजनीति ही की है। कांगड़ा के जयसिंहपुर मे जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य के कांग्रेसी नेता अपने केन्द्रीय नेतृत्व को भी भ्रमित करने से पीछे नहीं रहे और महामारी के दौरान 12 करोड़ रूपये व्यय के बिल प्रस्तुत कर दिए। उन्होंने कहा कि पहले जहां प्रदेश में केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे, वहीं वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह मामला प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया और केन्द्र से तुरन्त 500 वेंटिलेटर राज्य को उपलब्ध करवाए गए और आज प्रदेश में एक हजार वेंटिलेटर कार्यशील हैं। इसी प्रकार प्रदेश में पहले केवल 2 आॅक्सीजन संयंत्र थे और आज 30 आॅक्सीजन संयंत्र राज्य के विभिन्न भागों में स्थापित किए जा चुके हैं। जय राम ठाकुर ने चिकित्सक

वर्ग, स्वास्थ्य एवं अन्य अग्रणी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों से हिमाचल पात्र लक्षित आबादी को शत् प्रतिशत टीकाकारण करने वाला देश का प्रथम राज्य बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सुदृढ़ नेतृत्व में भारत स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने में सफल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले का भी राजनीतिकरण करने का प्रयास करते हुए इस वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन प्रचारित किया। उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान हमारे देश में चलाया गया और इसमें भी हिमाचल अग्रणी बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना के मामले में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेस सरकार ने वर्ष-2003 में पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू की थी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस सरकार ने वर्ष-2015 में पुलिस विभाग के आरएण्डपी नियमों में बदलाव किया था और इससे पुलिस कर्मी कुछ लाभों से वंचित हो गए थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार इस स्थिति से भलीभांति परिचित है और इनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की हैं।

3- हिमाचल- अमरजेंसी मे ड्रोन से पंहुचाया जाएगा ब्लड, ट्रायल सफल।

हिमाचल प्रदेश भी अब उन प्रदेशों मे शुमार हो रहा है जहां अमरजेंसी मे रक्त को ड्रोन के माध्यम से पंहुचाया जाएगा। दवा, सैंपल के साथ अब आपातकालीन स्थिति में रक्त भी ड्रोन की मदद से पहुंचाया जाएगा। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्वास्थ्य विभाग ने इसका सफल ट्रायल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया। ड्रोन की उड़ान मेडिकल कॉलेज से सात किमी दूर से हुई। पहले पांच से सात किमी तक छोटी उड़ानों की दूरी तय करने वाले ट्रायल होंगे। बाद में लंबी दूरी के ट्रायल किए जाएंगे। शनिवार को दवा और टेस्ट के सैंपल को लेकर ड्रोन की उड़ान की थी। तकनीकी खामी की वजह से ट्रायल सफल नहीं हो सका। इसके बाद मंगलवार को ट्रायल सफल रहा। दुर्गम क्षेत्रों में अस्पतालों को ड्रोन कनेक्टिविटी से जोड़ने की स्वास्थ्य विभाग की योजना है, जिससे आपात स्थिति में ड्रोन से दवाएं और मेडिकल टेस्ट लाए या भेजे जा सकें। ऐसे समय में अगर खून कहीं दूर से लाना पड़े तो बहुत देर हो जाती है, मगर ड्रोन के जरिये घंटों का काम चंद

मिनटों में हो सकता है और कई जानें बचाई जा सकती हैं। मेडिकल कॉलेज नेरचौक के एमएस डॉ. पन्ना लाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करीब 7 किलोमीटर दूर से ड्रोन के जरिये खून पहुंचाया गया है। ट्रायल सफल रहा है और भविष्य में कारगर साबित हो सकता है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे इस प्रोजेक्ट का एक चरण सफल हो चुका है और दूसरा चरण जल्द शुरू होगा। पहले चरण में जिले के दुर्गम क्षेत्रों में ट्रायल किए गए हैं। इनमें गाढ़ागुसैणी, बाढू, बरोट जैसे क्षेत्रों में ट्रायल करवाए गए हैं। इनमें ड्रोन के जरिये सैंपल, दवाइयां ड्रोन से जरूरतमंद तक पहुंचाई गई हैं। आने वाले समय में ड्रोन का सबसे अधिक लाभ बर्फबारी बाले इलाकों या दुर्गम स्थानों को होगा, जहां पहुंचना कठिन होता है। बर्फबारी के दौरान अगर आपातकालीन स्थिति हो जाए तो जान पर बन आती है। ड्रोन से मरीज को दवाइयां, सैंपल, खून चंद मिनटों में पहुंचाया जा सकता है। 

4- पीसमील वर्कर्स को हड़ताल मे मिला तकनीकी कर्मचारियों का समर्थन।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) में तैनात पीसमील वर्करों की पिछले 10 दिन से चल रही हड़ताल को अब वर्कशॉप में तैनात तकनीकी कर्मचारियों ने भी इनके समर्थन में टूल डाउन हड़ताल करने का फैसला लिया है। 14 तक ये कर्मचारी पीस मील वर्करों के साथ गेट मीटिंग करेंगे। उसके बाद दो घंटे की हड़ताल में जाएंगे। एचआरटीसी संयुक्त समन्वय समिति ने भी सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें पीसमील वर्करों के समर्थन में जाने को लेकर फैसला लिया जाना है। समिति के सचिव खेमेंद्र गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। इनके हड़ताल में जाने से सवारियों का परेशानी होना स्वाभाविक है। पीसमील कर्मचारियों के लिए नीति न बनाने का मामला

अब तूल पकड़ने लगा है। इनकी हड़ताल बुधवार को 10वें दिन में प्रवेश कर गई। पीस मील कर्मचारियों की हड़ताल के बाद बसों की मरम्मत का काम एचआरटीसी के तकनीकी कर्मचारियों के कंधे पर है। इनके भी हड़ताल में आने से परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। निगम की वर्कशॉप में करीब तीन सौ बसें बिना मरम्मत खड़ी हो गई हैं। पीसमील वर्कर अनुबंध पर लाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से अनुबंध पर लाने के आदेश जारी नहीं किए जाते हैं, तब तक इन कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। तकनीकी कर्मचारियों का मानना है कि पीस मील वर्करों के बिना वर्कशॉप में काम प्रभावित हो रही है। जगह-जगह बसें खड़ी हो गई हैं। क्षेत्रों में बस में खराब आने के कारण मौके पर जाने वाला कर्मचारी तक नहीं है। 

5- बिजली संशोधन बिल 2021 को शीतकालीन सत्र में चर्चा में लाने के विरोध में प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश बिजली कर्मचारी यूनियन ने बिजली संशोधन बिल 2021 को संसद के इस शीतकालीन सत्र में चर्चा में लाने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को प्रदेश सरकार के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। बुधवार को बोर्ड मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डड़वाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस बिल का विरोध करने की अपील की गई। यूनियन के महामंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को पुरानी पेंशन की मांग को लेकर यूनियन  नई पेंशन कर्मचारी संगठन के समर्थन में तपोवन धर्मशाला में हजारों बिजली कर्मचारी भाग लेंगे। पहली फरवरी को पूरे देश मे हड़ताल करेंगे। यूनियन महासचिव हीरा लाल वर्मा ने कहा इस बिजली कानून को केंद्र सरकार ने बिजली बोर्ड को निजीकरण के उद्देश्य से लाया जा रहा है। इससे बिजली बोर्ड का मुनाफे वाला क्षेत्र निजी हाथों में चले जाएगा और सब्सिडी खत्म हो जाएगी। इससे बिजली उपभोक्ताओं की बिजली दरें बढ़ने से अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस सांकेतिक धरना के माध्यम से केंद्र सरकार को सचेत करना चाहते हैं कि यदि केंद्र सरकार समय रहते इस बिजली बिल को वापस नहीं लेती तो बिजली कर्मचारी और अभियंता की समन्वय समिति 15 दिसंबर को दिल्ली में सत्याग्रह करेगी।

6- सांसद कश्यप ने सदन मे उठाया सिरमौर के केंद्रीय विद्यालय का मुद्दा।

हिमाचल प्रदेश के शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में जिला सिरमौर के राजबन के केंद्रीय विद्यालय का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके  संसदीय क्षेत्र के राजबन में भारतीय सीमेंट कारपोरेशन की ओर से चलाए जा रहे केंद्रीय विद्यालय को 2002 में किसी कारणवश बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यहां केंद्रीय विद्यालय की दो मंजिला इमारत है। इसमें लगभग 35 कमरे और दो बड़े खेल मैदान हैं। इस स्थान पर वर्तमान में

एक निजी कॉलेज चल रहा है। वर्तमान समय में जिला सिरमौर में कोई भी केंद्रीय विद्यालय नहीं है। इस क्षेत्र मेंबहुत सारे केंद्रीय कर्मचारी और सेवानिवृत्त लोग रहते हैं। कहा कि सिरमौर में केंद्रीय विद्यालय को दोबारा शुरू करने की आवश्यकता है, क्योंकि बहुत सारे सैनिक, पूर्व सैनिक और वीर नारियां इस क्षेत्र में रहती हैं। उनके परिजनों को इस निर्णय से अच्छी शिक्षा प्राप्त होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर हिमाचल का दूरदराज क्षेत्र है और यहां शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा की कमी है। सुरेश कश्यप ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से आग्रह किया कि यहां के केंद्रीय विद्यालय को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए। 

7- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर किया शोक व्यक्त।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज तमिलनाडु में एक हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल

ने कहा कि जनरल बिपिन रावत ने राष्ट्र की सुरक्षा और भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए बहुत योगदान दिया। उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जय राम ठाकुर ने कहा कि देश ने भारतीय सेना के एक सम्मानित अधिकारी और शीर्ष कमांडर को खो दिया है, उन्होंने कई महत्वपूर्ण अवसरों पर देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत द्वारा राष्ट्र को प्रदान की

गई सर्वोच्च सेवाओं को सदैव  याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

8- यहां 900 पुलिस जवान और अधिकारी हो रहे तैनात। 

हिमाचल प्रदेश मे विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। धर्मशाला के तपोवन मे होने वाले इस पांच दिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा और शहर की सुरक्षा का जिम्मा करीब 900 पुलिस जवानों और अधिकारियों पर होगा। शहर में यातायात व्यवस्था से लेकर अन्य सभी बिंदुओं को लेकर बुधवार को जिला पुलिस ने अंतिम प्रारूप तैयार किया। इसके बाद जवानों को डयूटी बारे जानकारी दी जाएगी। वहीं, विधानसभा सत्र के दौरान शहर को सेक्टर में विभाजित किया जाएगा जिससे कि शहर में यातायात व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। जानकारी के मुताबिक विस सत्र के दौरान पूर्व की भांति व्यवस्थाएं की जाएंगी। शहर के एंट्री प्वाइंट पर नाकाबंदी की जाएगी। 9 दिसम्बर को सरकार के धर्मशाला में पहुंचने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जवानों की तैनाती शहर सहित विधानसभा परिसर में कर दी जाएगी। एस.पी. कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा ने बताया कि लगभग 900 पुलिस जवान व अधिकारियों को विस सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को

लेकर तैनात किया जाएगा। आज शाम तक ड्यूटी में तैनाती व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। गोर हो कि वैश्विक महामारी कोविड के चलते एक साल के अंतराल के बाद धर्मशाला के तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभाग भी सत्र के आयोजन को लेकर तैयारियों में जुटे हुए है। धर्मशाला स्थित सभी सरकारी विभागों को रंग-रोगन कर चमकाया जा रहा है। शीतकालीन सत्र के आयोजन को लेकर धर्मशाला भी तैयार हो चुका है। इतना ही नहीं शीतकालीन सत्र के आयोजन से निचले हिमाचल की जनता को भी अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का अवसर मिलने की आस जगी है।

तमिलनाडू 

दु:खद खबर- तमिलनाडु मे सेना का हेलिकाॅप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत की मौत।

तमिलनाडु में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौत का समाचार मिला है। हादसे मे कुल 13 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में हुए हेलीकाप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के वक्त हेलीकाप्टर में

सीडीएस और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। वायु सेना ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई ने भी हेलीकाप्टर में सवार 14 लोगों में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की थी। साथ ही जानकारी है कि शवों की पहचान डीएनए जांच से की जाएगी। सरकार गुरुवार को संसद में दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 के बारे में जानकारी देगी। वहीं, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं। देश ने अपने सबसे बहादुर

सपूतों में से एक को खो दिया है। मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता से चिह्नित थी। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं

जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है। उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-