प्राथमिक पाठशालाएं हों शीतकालीन सत्र में मर्ज ddnewsportal.com

प्राथमिक पाठशालाएं हों शीतकालीन सत्र में मर्ज ddnewsportal.com

प्राथमिक पाठशालाएं हों शीतकालीन सत्र में मर्ज 

पीटीएफ शिलाई ने बैठक कर उठाई मांग, क्षेत्र मे पड़ती है कड़ाके की ठंड

कार्तिक तोमर-शिलाई

पीटीफ शिलाई की बैठक बीआरसीसी कार्यालय शिलाई में इकाई अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें सभी शिक्षकों ने शिलाई खंड की सभी प्राथमिक पाठशालाओं को शीतकालीन सत्र में मर्ज करने के लिए जोरदार तरीके से मांग उठाई। बैठक में सभी प्राथमिक शिक्षकों ने प्रस्ताव पारित किया कि शिलाई खंड की अधिकाँश पाठशालाएं ग्रीष्मकालीन

सत्र में आती है जो कि सरासर अनुचित है। सर्दी के मोसम में क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड पड़ती है। पाठशालाओं में ठण्ड से निपटने के लिए कोई उचित प्रबंध भी नहीं है। नौनिहलों को कड़ाके की ठण्ड में ही सुबह 9 बजे पाठशाला

जाना पड़ता है। पीटीएफ शिलाई ने पाठशाला की टाइमिंग को लेकर भी विभाग से मांग की है कि पाठशालाओं के खुलने का समय सुबह 10 बजे व् अवकाश का समय शाम 4 बजे निर्धारित किया जाना चाहिए। इस दौरान पीटीएफ के कईं पदाधिकारी मौजूद रहे।