कैसे करें अदरक-लहसुन का भंडारण-प्रोसेसिंग और मार्केटिंग- ddnewsportal.com

कैसे करें अदरक-लहसुन का भंडारण-प्रोसेसिंग और मार्केटिंग- ddnewsportal.com
फोटो: ज्ञान सिंह चौहान, महाप्रबंधक, उद्योग, सिरमौर।

कैसे करें अदरक-लहसुन का भंडारण-प्रोसेसिंग और मार्केटिंग 

स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग के तहत शिविर मे दी जाएगी जानकारी, 19 मार्च को शिलाई के इस कस्बे मे होगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग पर आगामी 19 मार्च को सुबह 11 बजे कफोटा कस्बे मे एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जीएम इंडस्ट्री ज्ञान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता शिविर कफोटा के हेलीपैड मैदान मे आयोजित किया जाएगा। इसमे नव गठित कृषि उत्पादक संघ कृषि

प्रगति मार्केटिंग को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कफोटा बतौर सहयोगी संस्था शामिल होगी। टारगेट ग्रूप उक्त संघ के 300 सदस्यों सहित कफोटा क्षेत्र के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और युवा उद्यमी रहेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना तथा प्रधानमंत्री खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करना रहेगा। शिविमे विशेष फोकस "एक जिला एक उत्पाद" के तहत जिला सिरमौर के लिए चिन्हित उत्पाद अदरक और लहसुन का भंडारण, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग विषय पर विस्तार से चर्चा करना रहेगा।