Paonta Sahib: चाँदनी स्कूल में संजना-आरुषि रही प्रथम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चाँदनी स्कूल में संजना-आरुषि रही प्रथम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: चाँदनी स्कूल में संजना-आरुषि रही प्रथम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के जमा दो और दसवीं के परीक्षा परिणाम पर प्रधानाचार्य ने दी बधाई

गिरिपार क्षेत्र के सतौन-रेणुका रोड़ पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी का बारहवीं व दसवीं कक्षाओं का हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। बारहवीं की परीक्षा में संजना शर्मा पुत्री रमेश चन्द शर्मा ने 444/500 (88.80%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर बाजी मारी है। आशीष चौहान पुत्र जगत सिंह ने 432/500 (86.40%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व सीमा देवी पुत्री जगत सिंह 424/500 (84.80%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में  आरूषी पुत्री ग्यारू राम 582/700 (83.4%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। नितीश 556/700 (79.40%) अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व स्नेहा ठाकुर 539/700 (77%) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।


स्कूल प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह धीमान ने बताया कि बारहवीं में कक्षा में कुल 43 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 21 छात्रों प्रथम श्रेणी व 04 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। परीक्षा परिणाम 58% रहा।
दसवीं कक्षा में कुल 41 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 02 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से सफल हुए। दसवीं कक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 68.29 रहा। 
प्रधानाचार्य ने विद्याथियों, अभिभावकों व शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतू विभिन्न गतिविधियां विद्यालय में आयोजित की जाती हैं। जिनमें से मौजूदा समय में विश्व पर्यावरण दिवस पर कविता पाठ, ड्राईग व पेंटिग, निबन्ध लेखन भाषण आदि प्रतियोगिताएं, सफाई अभियान तथा रैली का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का उदेद्श्य प्लास्टिक का कम से कम उपयोग कर के अपने क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ बनाना है।