Paonta Sahib: सीएम सुक्खू के समक्ष लाया जाएगा आशा वर्कर्स के मानदेय का मामला- चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सीएम सुक्खू के समक्ष लाया जाएगा आशा वर्कर्स के मानदेय का मामला- चौहान ddnewsportal.com
फाइल फोटो: प्रदीप चौहान, मजदूर नेता सिरमौर।

Paonta Sahib: सीएम सुक्खू के समक्ष लाया जाएगा आशा वर्कर्स के मानदेय का मामला

मजदूर नेता प्रदीप चौहान बोले; BMO तक से मिल रहा सिर्फ आश्वासन, परेशानियों से जूझ रही वर्कर्स

महिनो से मानदेय के लिए तरस रही आशा वर्कर्स की समस्याओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का समक्ष लाया जाएगा ताकि इनकी दिक्कतों का समाधान हो सके। यह बात पाँवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि कोविड़ काल मे दिन रात सेवा करने वाली आशा वर्करों को अब अपने मानदेय के लिए परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

बीएमओ से लेकर एसडीएम व उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा गया है, लेकिन समस्या जस की तस है ऐसे में आशा वर्करों को अपने घर का लालन-पालन करना मुश्किल हो गया है।
युवा नेता प्रदीप चौहान ने कहा कि आशा वर्कर की समस्या मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तक पहुंचाई जाएगी और उनको मानदेय देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर ने कोविड काल में ही नही बल्कि हमेशा ही बेहतरीन कार्य कर रही है। ऐसे में आशा वर्कर की अनदेखी प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। लेकिन इनकी समस्याओं का समाधान के लिए अब वह प्रयास करेंगे।