निर्विरोध चुनी पंचायत मेंबर का नाम वोटर लिस्ट से ही गायब ddnewsportal.com

निर्विरोध चुनी पंचायत मेंबर का नाम वोटर लिस्ट से ही गायब ddnewsportal.com

निर्विरोध चुनी पंचायत मेंबर का नाम वोटर लिस्ट से ही गायब

सास को भरना पड़ा अपना नामांकन, सर्व सम्मति से चुनी गई धारवा पंचायत मे पेश आया मामला
 
कार्तिक तोमर-शिलाई

शिलाई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत झकांडो से अलग बनी पंचायत धारवा में निर्विरोध चुनी गई वार्ड सदस्य निशा देवी का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर ग्रामीणों ने निशा देवी की सासू अम्मा को निर्विरोध वार्ड मेम्बर चुन लिया। बीते 19 दिसम्बर को धारवा पंचायत निर्विरोध चुनी गई,  जिसमें निशा

देवी को निर्विरोध वार्ड नम्बर-5 से सदस्य चुनी गई। चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धित सभी दस्तावेज तैयार करके गुरूवार को निशा देवी नामांकन पत्र भरने पहुची तो मतदाता सूची में नाम न होने से उसे पर्चा दाखिल नही करने दिया गया। जिससे असमंजस की स्तिथि पैदा हो गई। ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों से

बात करने पर जब बात न बनी तो लोगों ने निशा देवी की सासु अम्मा को ही निर्विरोध वार्ड सदस्य चुन लिया। पंचायत के ठाकुर कंवर सिंह बुधयान, राजेश राजपूत, रघुबीर वर्मा, सतपाल ने बताया कि यदि सरकार पंचायत के परिवार रजिस्टर को आधार मानकर वोटर लिस्ट तैयार करे तो नए वोटर भी

आसानी से दर्ज हो सकते है और मृतको के नाम भी डिलीट हो सकते है लेकिन भारी औपचारिकताओं के ढकोसले से सूची में गड़बड़झाला होता रहता है। यह कोई नई बात नही, प्रत्येक चुनाव में इस तरह की गड़बड़ियां

देखने को मिलती है जिस पर प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही सम्बन्धित कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने में गुरेज नही करनी चाहिए।