यमुनानगर: श्री कपाल मोचन-आदि बद्री मेले में पंहुचे बाबा श्री ब्रहम दास ddnewsportal.com

यमुनानगर: श्री कपाल मोचन-आदि बद्री मेले में पंहुचे बाबा श्री ब्रहम दास ddnewsportal.com

यमुनानगर: श्री कपाल मोचन-आदि बद्री मेले में पंहुचे बाबा श्री ब्रहम दास, सुभाष कम्बोज पंडाल में रखे उत्पादों को सराहा

श्री कपाल मोचन-आदि बद्री मेला (बिलासपुर, यमुनानगर) के पावन अवसर पर बाबा श्री ब्रहम दास (बाबा भुमण शाह, सिरसा) के शुभ दर्शनों के लाभ के साथ श्रद्धालुगणों ने ऋण मोचन स्नान का शुभ फल प्राप्त किया। 


बाबा श्री श्री ब्रह्म दास जी ने मेले में पहुंचकर पूरे मेले का आनन्द लिया और सुभाष कम्बोज (Sr. Vice President शहीद ऊधम सिंह कम्बोज इन्टरनैशनल महासभा सुनाम) के विशेष निमंत्रण पर मेले में लगी सरकारी प्रदर्शनी में उद्यान विभाग की ओर से सुभाष कम्बोज के पंडाल में गए। जहां पर बाबाजी ने उनके शहद की विभिन्न उत्पादों को देखा और अत्यन्त प्रसन्न हुए। सुभाष कम्बोज ने बाबाजी को विभिन्न प्रकार के शहद का एक बड़ा पैक गिफ्ट  दिया और सुनाम से आई हुई टीम व श्रद्धालुओं को भी फ्री में शहीद वितरित किया।

ये भी पढ़ें- पाँवटा साहिब में आज से गुरू पर्व की धूम, होंगे ये कार्यक्रम...

बाबाजी ने सुभाष कम्बोज को डेरा संगरसाधा सिरसा आने का विशेष निमंत्रण भी दिया। बता दें कि ये वही सुभाष कम्बोज हैं जिनके कार्य की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान के अग्रणी किसान के रुप में दो बार अपने  प्रोग्राम "मन की बात" में की है। 

➡️  लगातार ताजा अपडेट्स के लिए यहाँ क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल को फाॅलो करें