मार्केट से बंद हो रहे ये 3 आइफोन के माॅडल ddnewsportal.com

मार्केट से बंद हो रहे ये 3 आइफोन के माॅडल ddnewsportal.com

मार्केट से बंद हो रहे ये 3 आइफोन के माॅडल

जाने कब और क्या पड़ेगा असर, लाखों उपभोक्ता करते हैं ये माॅडल इस्तेमाल.....

मार्केट से आईफोन के तीन माॅडल बंद होने जा रहे हैं। विश्व की महंगी कंपनी Apple अपने सस्ते iPhone SE के पुराने मॉडल को बंद करने जा रही है। फिलहाल iPhone 6 स्मार्टफोन मॉडल साल 2023 तक सिक्योर है। लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि फोन के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं जारी किया जाएगा। दरअसल कंपनी iPhone SE का नया मॉडल iPhone SE3 इसी साल 2023 में लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में Apple पुराने फोन को योजनाबद्ध तरीके से बंद करेगी। Apple की तरफ से जिन iPhone मॉडल्स को बंद किया जाएगा, उनमें iPhone SE, iPhone 6s, iPhone 6s Plus जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। यह तीनों स्मार्टफन Apple के अफोर्डेबल iPhone मॉडल हैं, जिन्हें लाखों की संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन तीनों स्मार्टफोन को नया iOS 16 अपडेट नहीं मिलेगा। जिसका सीधा मतलब है कि कंपनी इन तीनों स्मार्टफोन को बंद करने की तैयारी में है। हालांकि Apple अचानक से किसी iPhone मॉडल को बंद नहीं करती है। दरअसल ऐप्पल की तरफ से किसी भी बंद किए जाने

वाले अपने प्रोडक्ट को "विंटेज प्रोडक्ट्स" की लिस्ट में डाल देती है। अब सवाल उठता है कि आखिर Vintage और Obsolete प्रोडक्ट क्या होते हैं? दरअसल जिन स्मार्टफोन और पार्ट्स को निर्माण सीमित कर दिया जाता है, उन्हें Vintage और Obsolete प्रोडक्ट कहा जाता है। साथ ही कंपनी की तरफ से इन प्रोडक्ट के लिए नया सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं जारी किया जाता है। लेकिन MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अब इस लिस्ट में iPhone 6 Plus भी शामिल गया है। 2015 में लॉन्च होने के बाद ऐप्पल ने लाखों iPhone 6 और iPhone 6 Plus मॉडल बेचे। iPhone 6 फिलहाल 2023 तक सुरक्षित है।

यूजर्स पर होगा ये असर-

एक बार जब एक आईफोन 'विंटेज' लिस्ट में शामिल हो जाता है, तो उस मॉडल के लिए स्पेयर पार्ट्स और रिपेयरिंग प्राप्त करना काफी कठिन हो जाता है। ऐसे में अगर डिवाइस में कुछ दिक्कत आ जाए, तो आप इसे ठीक करने के मामले में बेहद सीमित हो जाते हैं। यहां आपको बता दें कि 'विंटेज' पीरियड दो साल तक चलता है, जिसके बाद कंपनी प्रोडक्ट को 'Obsolete' घोषित कर देती है। ऐप्पल ने दो साल पहले iOS 13 की रिलीज के साथ iPhone 6 के लिए सपोर्ट हटा दिया था।