Paonta Sahib: क्लस्टर बाल मेला- समूह नृत्य में पाँवटा प्राथमिक विद्यालय अव्वल, हुई ये विभिन्न स्पर्धाएं... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: क्लस्टर बाल मेला- समूह नृत्य में पाँवटा प्राथमिक विद्यालय अव्वल, हुई ये विभिन्न स्पर्धाएं... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: क्लस्टर बाल मेला- समूह नृत्य में पाँवटा प्राथमिक विद्यालय अव्वल, हुई ये विभिन्न स्पर्धाएं...

पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पाँवटा साहिब के प्रांगण में क्लस्टर लेवल बाल मेले का आयोजन किया गया। बाल मेले का शुभारंभ खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरुणा शर्मा ने किया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। केंद्रीय मुख्य शिक्षिका कविता शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत केंद्र पाठशाला पाँवटा साहिब के अधिनस्थ आने वाली 7 पाठशालाओं रामपुरघाट, देवीनगर, कुंजा मतरालियों, बेहडेवाला, भुंगरनी, पट्टी नत्थासिंह, और पी एम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पाँवटा साहिब के 120 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में बांटा गया। पहले वर्ग में कक्षा पहली से तीसरी तथा दूसरे वर्ग में कक्षा चौथी एवं पांचवीं के बच्चों की प्रतियोगिता करवाई गई।


पहले वर्ग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में श्रेयांश पी एम श्री पांवटा साहिब और अनम बेहडेवाला ने प्रथम स्थान, आयशा रामपुर घाट ने द्वितीय और परी मिश्रा पी एम श्री पांवटा साहिब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन  प्रतियोगिता में पट्टी नाथ सिंह के पीयूष ने प्रथम, रामपुर घाट के साक्षी ने द्वितीय तथा पांवटा साहिब की वैष्णवी ने तीसरी स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस में देवी नगर की अंशिका प्रथम पाँवटा साहिब की श्रुति द्वितीय स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर में कुंजा मतरालियों की गुंजन प्रथम, बेहडेवाला की निकिता द्वितीय स्थान पर रही।


द्वितीय वर्ग में प्रश्नोत्तरी में पाँवटा साहिब की रिया और प्रिया प्रथम, देवी नगर के अर्णव सिंगिटा और तान्या शर्मा द्वितीय तथा रामपुर घाट के मोहम्मद सलमान और आलिया तृतीय स्थान पर रहे। समूह नृत्य में पीएम श्री पांवटा साहिब प्रथम, बेहडेवाला द्वितीय तथा कुंजा मतरालियों तृतीय स्थान पर रहा। एकल गान में एंजेल पीएम श्री पांवटा साहिब प्रथम, अवनी बेहडेवाला और तनिष्का रामपुर घाट द्वितीय स्थान तथा वैष्णवी पट्टी नत्थासिंह तृतीय स्थान पर रही। सोलो डांस में ईशु बेहडेवाला प्रथम, कुमरा कुंजा मतरालियों द्वितीय तथा वैष्णवी पट्टी नाथ सिंह एवं अंशिका देवी नगर तृतीय स्थान पर रही। अंत में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरुणा शर्मा और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे और केंद्रीय मुख्य शिक्षिका कविता शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह मुख्य शिक्षक, गोपाल चौधरी मुख्य शिक्षक, बलवीर ठाकुर, संगीता शर्मा, विजय भट्ट, सतपाल सिंह, मीनाक्षी, कांता ठाकुर, रामलाल हांडा, प्रताप सिंह , दुलाराम , प्रदीप कुमार, अंजू देवी, उषा देवी, गीता ठाकुर, रीना,वीना, नीरज कोमल, बिंदू शर्मा, अमरप्रीत आदि कई अध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।