विवेक महाजन होंगें पांवटा के नये एसडीएम- ddnewsportal.com
विवेक महाजन होंगें पांवटा के नये एसडीएम
दिल्ली से गुरू की नगरी मे हुई तैनाती, 2012 बैच के हैं एचपीएएस अधिकारी
विवेक महाजन पांवटा साहिब के नये एसडीएम होंगे। 2012 बैच के एचपीएएस अधिकारी की पांवटा साहिब के लिए तैनाती हुई है। इससे पहले
वह दिल्ली के हिमाचल भवन मे डिप्युटी रेजिडेंट कमिशनर के पद पर तैनात थे। हिमाचल सरकार ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये है। जिससे पांवटा साहिब के लोगों की दिक्कतें अब दूर हो जाएगी। गोर हो कि एलआर
वर्मा के सोलन नगर निगम आयुक्त बनने के बाद यहाँ के अतिरिक्त कार्यभार नाहन के एसडीएम रजनेश कुमार के पास था। अब यहां पर विवेक महाजन की तैनाती हो गई है।