Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने किया ब्लड डोनेट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: JC जुनेजा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 60 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। शिविर में डॉक्टर निशि जसवाल, इंचार्ज ब्लड बैंक नाहन,जिला सिरमौर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस शिविर में ब्लड बैंक नाहन से राजेश शर्मा, मुख्य लैब टेक्नीशियन कन्नू शर्मा व इंदर सिंह मौजूद रहे तथा अस्पताल प्रबंधन से बी.डी. त्यागी, डाॅ संजीव सहगल, डॉ अमित मंगला, दीपिका शर्मा, रामलाल शर्मा, नीलम चौधरी, साक्षी, प्रीतिका भरवाल आदि मौजूद रहे।