अब सीएनजी पांवटा साहिब मे भी......ddnewsportal.com
अब सीएनजी पांवटा साहिब मे भी......
प्रदेश के दूसरे और जिला के पहले सीएनजी स्टेशन का जिलाधीश ने किया उद्घाटन
सीएनजी वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। अब पांवटा साहिब मे भी अप्पने वाहन मे सीएनजी भरवा सकते हैं। बुधवार को पांवटा साहिब के तारूवाला मे जिले के पहले सीएनजी स्टेशन का शुभारम्भ हो गया है। यह एचपीसीएल का प्रदेश का पहला सीएनजी स्टेशन है। उपायुक्त सिरमौर डाॅ आरके परूथी ने इस स्टेशन का विधिवत उद्घाटन किया। पांवटा साहिब नगर
उत्तराखंड, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के राज्य छूता है। इसलिए दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों को सीएनजी डलवाने में परेशानी होती थी। अब बाहरी राज्यों और हिमाचल के लोगों को पांवटा साहिब मे सीएनजी उपलब्ध हो जाएगी। इस मौके पर डीसी सिरमौर ने कहा कि सीएनजी स्टेशन खुलने से शहर वासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गाड़ियों में अधिक से अधिक सीएनजी का इस्तेमाल करे क्योंकि इससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा। इससे हमारी सेहत ठीक रहेगी। डीसी ने कहा कि प्रयावरण के प्रति जागरूक रहें। साथ ही
कहा कि कोरोना के नियमों का भी पालन करें क्योंकि देश में फिर से कोरोना के मामलें बढ़ रहे है। जिलाधीश ने कहा कि हमें प्लास्टिक का भी कम से कम प्रयोग करना चाहिए व अपना आसपास सफाई का ध्यान रखें ताकि हम बीमारियों से भी बचे। इस मौके पर एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा, सीएनजी स्टेशन संचालक दीपक गुप्ता, एचपीसीएल के डीजीएम अजय भारद्धाज, डीएसपी वीर बहादुर सिंह, आरटीओ सोना चौहान, तहसीलदार कपिल तोमर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल, बीडीओ गौरव धीमान, डीएफओ कुनाल अंग्रीश, उद्योगपति जगदीश तोमर, डीएस ठाकुर, श्याम भाटिया, मामराज ठाकुर, शीतल गुप्ता, अमित गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।