एलआर वर्मा बने नगर निगम आयुक्त ddnewsportal.com
एलआर वर्मा बने नगर निगम आयुक्त
गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे तीन साल तक सेवाएं देने वाले एसडीएम होंगे सोलन नगर निगम के पहले कमिश्नर
लगभग तीन वर्ष तक गुरू की नगरी पांवटा साहिब मे सेवाएं देने के बाद एसडीएम एलआर वर्मा अब सोलन नगर निगम के आयुक्त होंगें। हाल ही मे बनी सोलन नगर निगम के वह पहले कमिश्नर बने हैं। इस बाबत सरकार ने आदेश जारी कर दिये हैं। हालांकि उनके स्थान पर पांवटा साहिब मे फिलहाल कोई स्थाई तैनाती नही हुई है। और तब तक एसडीएम नाहन ही पांवटा साहिब का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। उनकी इस दौरान की सेवाओं से स्थानीय लोग भी काफी खुश है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे
हैं। ब्लू प्रिंट विजन कमेटी के संयोजक अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि विकास रूपी पौधे जो हमने एलआर वर्मा के साथ लगाए वह कभी ना कभी फल देना जरूर शुरू करेंगे। लायक राम वर्मा हिमाचल प्रशासनिक सेवा के बेहतरीन अधिकारियों में से एक है जिन्होंने लगभग तीन वर्ष का सफल कार्यकाल पांवटा साहिब में एसडीएम के तौर पर बिताया। अब इनको नवगठित सोलन महानगरपालिका के आयुक्त का जिम्मा मिला है जिसके लिए हम पांवटा वासी इनको बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते हैं। इन 3 वर्षों में हमने बेहतरीन
तालमेल और सामंजस्य के साथ पांवटा साहिब में कुछ नए प्रयोग तथा विकास को अमलीजामा पहनाने में लगाए। इसी कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के संकट भरे वर्ष के दौरान जिस तरह से उन्होंने सभी के साथ तालमेल बिठाया तभी पांवटा साहिब में हम जनता को हर तरह से राहत देने में सफल रहे। इसके लिए इनका कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हुआ है। वह व्यक्तिगत तौर पर तथा अपनी संस्था ब्लू प्रिंट विजन कमेटी और व्यापार मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष के रूप में भी उनका सदा शुक्रगुजार रहूंगा।