समय पर नही आती कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ddnewsportal.com
समय पर नही आती कूड़ा उठाने वाली गाड़ी
सीनियर सिटीजन काऊंसिल ने बैठक कर जताया रोश, बंदर बिखेर देते हैं कूड़ा, सिविल अस्पताल मे स्पेशलिस्ट चिकित्सक की तैनाती की भी उठाई मांग
सीनियर सिटीजन काऊंसिल की बैठक काऊंसिल के अध्यक्ष टीसी गुप्ता की अध्यक्षता मे समपन्न हुई। बैठक मे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विशेष चर्चा कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के समय पर न आना रहा। सदस्यों ने कहा कि नगर
परिषद की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी काॅलोनियों मे समय पर नही आती। दोपहर बाद गाड़ी के आने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। गाड़ी के इंतजार मे गेट के पास रखे कूड़े को बंदर इधर उधर बिखेर देते हैं। सदस्यों ने मांग की है कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी सुबह काॅलोनियों मे आनी चाहिए ताकि समय पर कूड़ा उठाया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक मे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे स्पेशलिस्ट चिकित्सक की कमी की बात भी उठी
और सरकार से मांग की गई कि जल्द ही अस्पताल मे विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की जाए। सदस्यों ने स्वर्गधाम को जाने वाली सड़क की मुरम्मत करने की भी मांग उठाई है। बैठक मे सुंदरलाल मेहता, आर के जैन, आर सी गुप्ता, अमर सिंह, के सी नागपाल, वी पी चौधरी, जी सी शर्मा, एम एल गुप्ता, विजय गोयल, एम एल अग्रवाल, वी के गुप्ता, एन डी सरीन, राजेन्द्र शर्मा, दीपराम भारद्वाज और अमरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।