पांवटा साहिब डोईवाला निकलेगा किसानों का काफिला ddnewsportal.com

पांवटा साहिब डोईवाला निकलेगा किसानों का काफिला ddnewsportal.com

पांवटा साहिब डोईवाला निकलेगा किसानों का काफिला

14 मार्च को आयोजित हो रही है किसान महा पंचायत, सुबह 7 बजे रवाना होंगे किसान

पांवटा साहिब से किसानों का एक बड़ा काफिला 14 मार्च की सुबह डोईवाला किसान महा पंचायत के लिए रवाना होगा। यह निर्णय फाईट फाॅर फार्मर राईट कमेटी की बैठक मे लिया गया। कमेटी के संयोजक अनिन्द्र सिंह नौटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कल फाइट फार फॉर्मर राइट कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बद्रीपुर में संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में

स्थानीय किसान तथा आंदोलन समर्थकों ने भाग लिया। इस बैठक मे भारी संख्या में आगामी 14 मार्च को डोईवाला में आयोजित महा किसान पंचायत में भाग लेने का फैसला किया गया। 14 मार्च को सुबह 7:00 बजे जमनीवाला रोड बद्रीपुर गुरुद्वारा साहब से एक बहुत बड़ा काफिला डोईवाला को रवाना होगा। गाड़ियों के लिए झंडे बैनर स्टिकर तथा जलपान का प्रबंध इसी स्थान पर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा गेहूं की खरीद इस वर्ष भी पांवटा साहिब मंडी में ही हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों और सरकार से संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और आने वाले समय में धान की खरीद भी स्थानीय मंडी में हो पाए इसके लिए भी जरूरी कदम उठाए जाएं, इस बारे भी प्रस्ताव पारित किया गया। वर्ष 2021 के बजट में प्रदेश सरकार

द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए जो बजट तथा उपदान (सब्सिडी) जारी की गई है उसका लाभ गरीब से गरीब किसान को बिना किसी भेदभाव के मिल सके इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों से निष्पक्षता रखने की अपील की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से संयोजक अनिन्द्र सिंह नॉटी, अध्यक्ष गुरजीत सिंह नंबरदार, संरक्षक सरदार चरणजीत सिंह गिल, जगदीश चौधरी, कैप्टन जगत सिंह, हरप्रीत सिंह खालसा, चरणजीत सिंह जैलदार, हरीश चौधरी, संदीप बत्रा, जसविंदर सिंह, जीवन सिंह, मान सिंह चौधरी, शमशेर कासमी, चतर सिंह चौधरी, चैन सिंह चौधरी, दिनेश शर्मा, परमजीत सिंह बंगा, कुलविंदर सिंह सैनी, प्रदीप सिंह बंगा, निशान सिंह लवली, परमिंदर सिंह ढिल्लों, रणजीत सिंह फौजी, रमेश ठाकुर, इंद्रजीत सैनी, हरदेव सिंह, चरणजीत केरी, बूटा सिंह सैनी, प्रवीण कुमार, लायकराम, मोहनलाल कुंभी वाला, अनुज अग्रवाल, शाहनवाज, रफाकत हाशमी आदि किसान शामिल हुए।