Paonta Sahib: गोल्ड मेडलिस्ट कोटड़ी व्यास की रग्बी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गोल्ड मेडलिस्ट कोटड़ी व्यास की रग्बी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गोल्ड मेडलिस्ट कोटड़ी व्यास की रग्बी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, जिलास्तर पर हैंडबॉल में भी स्कूल चैंपियन...

खेल-कूद के क्षेत्र में नित नए-नए आयाम स्थापित करते हुए कोटड़ी व्यास की खिलाड़ियों ने जहाँ ओपन रग्बी टूर्नामेंट, जोकि रुड़की  उत्तराखंड मे संपन्न हुआ, छात्राओं ने गोल्ड मेडल व 50000 की राशि प्राप्त की, वही अंडर-14 गर्ल्स जिला सिरमौर खेलकूद प्रतियोगिता बीबीजीत कौर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाँवटा साहिब में संपन्न हुई प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर में हैंडबॉल में एक बार फिर प्रथम स्थान हासिल किया। तथा लगातार योग में भी अच्छा प्रदर्शन करता हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। योग इवेंट में आर्टिस्टीक योग में स्कूल की सुहाना ने प्रथम स्थान जिला सिरमौर में प्राप्त किया।


हैंडबॉल में स्कूल की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को हराते हुए सिरमौर विजेता का खिताब अपने नाम किया। छात्राओं में दीपिका, श्वेता, पायल, मनीषा मन्नत, प्रिया, नैना, रितिका ने हैंडबॉल खेल मे भाग लिया। वही अंशिका, प्रीतिका, सोनाक्षी, गायत्री, कंचन, खुशबू, सुहाना ने योग इवेंट में भाग लिया। दीपिका, श्वेता, मन्नत, प्रीती, मनीषा ने कुश्ती व जूडो में भी मेडल प्राप्त किये। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन व एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह व सदस्य सुमन, विद्या देवी, राजकुमार, वीणा देवी, पवन सोमी ने टीम व कोच का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत  सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सभी बच्चों को सम्मानित किया गया तथा पीईटी धर्मेंद्र चौधरी को विशेषकर  टोपी, फूल मालायो  व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। एस एम सी अध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि हम धन्य है कि हमें ऐसे शिक्षक मिले, जिनकी बदौलत पिछले तीन वर्षो से 11 नेशनल लेवल व 100 के करीब हमारे छात्र छात्राएं स्टेट लेवल पर अपनी भागीदारी कर रहे हैं। 60 के करीब ब्लॉक से लेकर जिला व स्टेट लेवल की ट्रॉफियां स्कूल ने जीती है व स्कूल का व हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। यह कोटडी व्यास के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। इस उपलक्ष पर एस एम सी कमेटी के सभी सदस्य सहित स्टाफ प्राइमरी, प्रिंसिपल रघुवीर चौहान व सभी स्टॉफ मेंबर मौजूद रहे।