Paonta Sahib: IPS अधिकारी ने नशे के गंभीर परिणाम पर बच्चों को किया जागरूक, हुई पोस्टर मेकिंग सहित ये प्रतियोगिता... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: IPS अधिकारी ने नशे के गंभीर परिणाम पर बच्चों को किया जागरूक, हुई पोस्टर मेकिंग सहित ये प्रतियोगिता... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: IPS अधिकारी ने नशे के गंभीर परिणाम पर बच्चों को किया जागरूक, हुई पोस्टर मेकिंग सहित ये प्रतियोगिता...

नशा एक आदमी का नहीं, बल्कि पूरे परिवार का नाश करता है-अदिति सिंह 

पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में नशे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम एक निजी फार्मा कंपनी के सोजन्य से हुआ। नशा निषेध के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आई पी एस अदिति सिंह ने शिरकत की। शिविर में बच्चों को जहां नशे के गंभीर परिणामों के बारे में बताया गया, वहीं बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग सहित विभिन्न स्पर्धाएं इस विषय पर आयोजित हुई। 


कार्यक्रम के संबोधित करते हुए IPS अदिति सिंह ने कहा कि नशे का प्रयोग करने वाला व्यक्ति न केवल आत्मघाती होता है, बल्कि अपने पूरे परिवार का विनाश करता है। नशे  का सेवन करने वाला व्यक्ति विवेक हीन होकर लक्ष्य से भ्रमित हो जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति  के लिए भी प्रेरित किया। इससे पूर्व अदिति सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करके किया। रेनू गोस्वामी ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया।
इससे पहले विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने प्रेरणा एवं नई ऊर्जा के संचार के लिए आई पी एस अदिति सिंह का और आयोजन के लिए डॉ नीना सबलोक और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। 
सन फार्मा की डॉ नीना सबलोक ने नशे के दुष्प्रभाव पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही हम विद्यालय के विद्यार्थियों में सद्गुणों की वृद्धि के लिए संस्कार प्रकल्प को शुरू करेंगे। इस कार्यक्रम में श्यामलाल, गंगा चौधरी, रेनू गोस्वामी, मनवीर कौर, सुरेंद्र कौर, सुदेश कुमार, शशि कुमारी नरेंद्र धीमान, अनिल, निशा देवी, आशा देवी सहित कई अभिवावक मौजूद रहे।

■ प्रतियोगिता में ये बच्चे रहे अव्वल-

विद्यालय बहराल में सन फार्मा द्वारा आयोजित नशा निवारण कार्यक्रम में चित्रकला नारा लेखन तथा एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला के कनिष्ठ वर्ग में शिवानी और राधिका ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला के वरिष्ठ वर्ग में अमृता और निहारिका ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन के कनिष्ठ वर्ग में मानवी और सचिन ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन के वरिष्ठ वर्ग में साक्षी ने प्रथम स्थान और खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकांकी प्रतियोगिता में अमन, जसकीरत, विकास, निहारिका, सुखमन द्वारा अभिनीत नशा एक धीमी मौत एकांकी को प्रथम स्थान मिला। इस प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सन फार्मा की तरफ से पुरस्कृत किया गया।